चंडीगढ़: देश में 26 और 27 सितंबर को सभी बैंक हड़ताल पर रहेंगे और बैंकों का सारा काम ठप रहेगा. इस बारे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट दीपक शर्मा से बात की. उन्होंने बताया कि हमारी कई मांगे पिछले काफी समय से लंबित पड़ी हैं, लेकिन सरकार ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की इसलिए हमें हड़ताल का रास्ता चुनना पड़ रहा है.
'2 साल हो गए, लेकिन वेतन वृद्धि नहीं हुई'
उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में से एक है कि अभी तक हमारे वेतन में वृद्धि नहीं की गई है. ये वेतन वृद्धि 2017 में होनी चाहिए थी, लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद भी सरकार ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया. जिससे पूरे देश के बैंक कर्मचारियों में काफी रोष है.
बैंकों का निजीकरण आर्थिक व्यवस्था पर बड़ी चोट
इसके अलावा हमारी हड़ताल बैंकों के विलय को लेकर भी है. सरकार बिना सोचे समझे बैंकों का विलय करती जा रही है. जिससे देश में सैकड़ों शाखाओं को बंद कर दिया गया है. सरकार का ये कदम बैंकिंग सेक्टर को निजीकरण की ओर धकेल रहा है और ये देश की आर्थिक स्थिति के लिए सबसे गलत है, क्योंकि कई उद्योगपतियों ने सरकार की मदद से बैंकों का गलत फायदा उठाया है और बैंकों के अरबों रुपए हड़प लिए.
इससे देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है. अब सरकार बैंकिंग सेक्टर को उन्हीं उद्योगपतियों के हाथों में सौंपना चाहती है, तो ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैंकों का निजीकरण होने से देश को कितना बड़ा आर्थिक नुकसान होगा. इसलिए हम बैंकों के विलय और निजीकरण का पुरजोर विरोध करते हैं.
जल्द निपटाएं बैंक संबंधी काम
26 और 27 सितंबर को पूरे देश में बैंकों की हड़ताल रहेगी. हड़ताल के चलते इन 2 दिनों में बैंकों में सारा कामकाज ठप रहेगा, लेकिन 2 दिन की हड़ताल के बावजूद बैंक करीब 5 दिनों तक बंद रहेंगे.
26 और 27 को हड़ताल के बाद 28 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है. इसलिए बैंक शनिवार को भी बंद रहेंगे और 29 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी और 30 सितंबर को अर्ध वार्षिक लेखा बंदी के कारण बैंकों में काम नहीं के बराबर ही होगा. इसलिए बैंक 2 दिन की हड़ताल के चलते हड़ताल के बाद 3 दिन और बंद रहेंगे.
इसके इलावा 1 तारीख को बैंक खुलेंगे लेकिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने की वजह से उस दिन भी बैंक बंद ही रहेंगे. इसलिए लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वो 25 सितंबर तक बैंकों से जुड़े अपने सभी जरूरी काम निपटा लें, नहीं तो उनके लिए परेशानी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: सीएम के ओएसडी और सलाहकारों के इस्तीफे मंजूर, पार्टी के लिए करेंगे काम