चंडीगढ़: कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता पहलवान बबीता फोगाट भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विभिन्न आरोपों की जांच के लिये गठित समिति में शामिल की गई हैं. जब उन्होंने खेलने से संन्यास लिया था उसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गई थीं. खेल मंत्रालय द्वारा गठित समिति डब्ल्यूएफआई और उसके अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धमकी देना, वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं की जांच कर रही है. यह जांच खिलाड़ियों के धरना प्रदर्शन के बाद शुरू किया गया है.
वहीं विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया जैसे नामी पहलवानों ने महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाये हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि पूर्व पहलवान बबीता फोगाट को खेल मंत्रालय द्वारा गठित समिति में शामिल किया गया है, जो भारतीय कुश्ती महासंघ का कामकाज देखेगी. जांच के लिए समिति के गठन पर खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किये थे.उनका कहना था कि समिति के गठन से पहले उनके सुझाव नहीं लिये गए. इसे लेकर धरना में शामिल सभी पहलवानों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की थी. धरना प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में शामिल संगीता फोगाट बबीता फोगाट की बहन हैं.
आपको बता दें कि इस समिति में महान मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम, पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, पूर्व साइ अधिकारी राधिका श्रीमन और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के पूर्व सीईओ राजेश राजगोपालन शामिल हैं. खेलमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा समिति का गठन किये जाने के बाद पहलवानों ने जंतर मंतर पर तीन दिन से चल रहा अपना धरना खत्म किया था.
ये भी पढ़ें: WFI Controversy : विनेश-बजरंग सहित इन पहलवानों ने टूर्नामेंट न खेलने का किया ऐलान