चंडीगढ़: शहर के कॉलेजों में प्रोफेसर की कमी के चलते हरियाणा के सचिव से चंडीगढ़ प्रशासन ने 39 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं. ये आवेदन पत्र अलग-अलग विषयों को लेकर मांगे गए हैं. बता दें कि चंडीगढ़ के कॉलेज में 2013 से असिस्टेंट प्रोफेसर की कोई भर्ती नहीं हुई है. इसके अलावा तेजी से रिटायर्ड प्रोफेसर की गिनती बढ़ती जा रही है. जिससे कॉलेज में प्रोफेसर की सीट खाली हो रही हैं.
नियमों के मुताबिक पंजाब यूनिवर्सिटी में 10% डेपुटेशन पर आने वाले प्रोफेसर की भर्ती की जाती है. इस डेपुटेशन में 60 और 40 के अनुपात के साथ पंजाब और हरियाणा के प्रोफेसर को रखा जाता है. 10% में 40% के हिस्से के मुताबिक हरियाणा सरकार से 3 महीने पहले नए प्रोफेसर की मांग की गयी थी. लेकिन हर महीने होने वाली रिटायर्डमेंट के चलते ये मांग बढ़ती जा रही है. जल्द ही कॉलेज में अंतिम परीक्षाएं करवाई जानी है. जिसके लिए उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है.
इन असिस्टेंट प्रोफेसर के मांगे पद: चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा के प्रिंसिपल को जो पत्र भेजा है. उसमें कुल 39 असिस्टेंट प्रोफेसर की मांग की गई है, क्योंकि चंडीगढ़ में अंग्रेजी के प्रोफेसर के पद ज्यादा खाली हैं, इसीलिए आर्ट असिस्टेंट प्रोफेसर मांगे गए हैं. वहीं केमिस्ट्री के 6, पॉलिटिकल साइंस के चार, जूलॉजी कॉमर्स के तीन-तीन, इकोनॉमिक्स और गणित के दो-दो, इसके अलावा संस्कृत, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी, फिजिक्स, फिजिकल एजुकेशन, हिस्ट्री, बॉटनी, डिफेंस स्टडी, होम साइंस, लोक प्रशासन, और म्यूजिक के लिए एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायकों के साथ CM की बैठक,बाहर आकर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर बोले-बातचीत से हो सकता है समाधान