चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने खट्टर सरकार को कई सवालों के घेरे में लिया है. अशोक तंवर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने वाली है. अब खट्टर सरकार हिसाब दे कि सीएम की कितनी घोषणाएं पूरी हुई हैं और तमाम जो वायदे किए गए हैं उन पर कितना काम हुआ है.
बीजेपी पर घोटाले के आरोप
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने कॉरपोरेट हाउस में बड़े-बड़े घोटाले करके काला धन कमाया है. सिलोखरा गांव में करोड़ों रुपए की जमीन अधिग्रहण कि जिसमें भाजपा सरकार द्वारा खुदाई भी करवा दी गई, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद काम रुकवाया गया.
तंवर ने कहा कि गुरुग्राम में सेक्टर 30 और 31 में भी कुछ जमीन ऐसी है जिसमें धांधली हुई है. गुरुग्राम में सरकार ने डॉ. अनिल बंसल नाम के एक व्यक्ति को सीधा-सीधा फायदा पहुंचाया है और ये मामला उसी प्रकार का है जिस तरह का एजेएल प्लाट आवंटन मामला है.
'मनोहर लाल पर चले मुकदमा'
अशोक तंवर ने मांग करते हुए कहा कि जब एजेएल प्लाट आवंटन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर मुकदमा दर्ज कर केस चलाया जा सकता है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी मुकदमा दर्ज कर केस चलाया जाना चाहिए.
खट्टर सरकार के खिलाफ कांग्रेस बनाएगी रणनीति
अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है और हरियाणा में कानून-व्यवस्था काफी खराब है. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को हरियाणा कांग्रेस चंडीगढ़ में एक बैठक करेगी जिसमें सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर रणनीति बनाई जाएगी.
'बीजेपी ने किया न्यायपालिका पर हमला'
वहीं तंवर ने कहा कि संविधान के तहत मिली न्यायपालिका की शक्तियों को छीनने का काम खट्टर सरकार ने किया है. तंवर ने कहा कि हरियाणा सरकार का एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल बनाने का फैसला स्वतंत्र न्यायपालिका पर हमला है.
क्या सरकार ने गलत तरीके से दी नौकरियां ?
अशोक तंवर ने कहा कि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के गांव में 65 युवाओं को ग्रुप डी की नौकरी मिली है. हालांकि हम इसका पता करवा रहे हैं है कि ये जानकारी सही है या नहीं, क्योंकि ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर लगातार चल रही हैं. वहीं तंवर ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के गांव से भी करीब 148 युवाओं को ग्रुप डी में नौकरी मिली है. तंवर ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिलना अच्छी बात है, लेकिन एक ही गांव में इतने योग्य उम्मीदवार मिलना एक सवाल खड़ा करता है.