चंडीगढ़/दिल्लीः गुरुवार को दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की चुनाव समिति कमेटी की बैठक रखी गई. बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पहले चरण के लोक सभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया है.
प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि वोटिंग में कई जगहों से अप्रिय घटनाएं भी सामने आई है, जहां गरीब और दलित सामज के लोगों को वोट तक नहीं डालने दिया गया. तंवर ने कहा कि बीजेपी भाई चारा खत्म करने की मानसिकता के साथ ही काम करती है.