चंडीगढ़: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. रजिस्ट्रियों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने हरियाणा सरकार को पत्र (Ashok Khemka Letter) लिखा है. अशोक खेमका ने सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया को लेकर करोड़ों का घोटाला हो रहा है. अशोक खेमका ने पत्र में लिखा कि जमीन रजिस्ट्री मामले में घोटाला इस कदर है कि प्रति स्क्वेयर यार्ड का 200 से 500 रुपए लिया जाता है.
उन्होंने आगे लिखा कि 250 स्क्वेयर यार्ड के हिसाब से 65 हजार रजिस्ट्रियों की कम से कम 300 करोड़ रुपए की रिश्वत ली गई है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि ऐसा हो नहीं सकता की इस घोटाले कि जानकारी जिला अधिकारी और कमिश्नर को ना हो. उन्होंने कहा कि सरकार रेंडम रजिस्ट्रियों की आर्काइव सैटेलाइट की मदद से फोरेंसिक जांच कराए. सरकारी ऑनलाइन सिस्टम में भी भारी खामियां हैं. सरकारी विभाग में रिश्वतखोरी दीमक की तरह अंदर से सिस्टम को खा रही है.
ये भी पढ़ें- IAS अशोक खेमका ने फिर लिखा सीएम को पत्र, जांच कमेटी पर उठाए सवाल
उन्होंने लिखा कि प्राइवेट लोगों से डिमार्केशन कराया जा रहा है जो एक दिन का 15 से 20 हजार रुपए वसूल रहे हैं. इसमें 40 प्रतिशत स्टाफ को जाता है. बता दें कि अशोक खेमका जिस विभाग में जाते हैं वे वहां घोटाले को पकड़ लेते हैं. उन्होंने पूर्व की हुड्डा सरकार में बीज विकास निगम में घोटाला पकड़ा था. इसके साथ ही फरीदाबाद के कोटा गांव में करीब 31 एकड़ जमीन की चकबंदी और रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी की डीएलएफ के साथ डील को रद्द कर दिया था. खेमका बीजेपी सरकार में भी लगातार भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा करते रहते हैं. इस वजह से उनका कई बार तबादला भी किया जा चुका है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP