नई दिल्ली/चंडीगढ़: मंगलवार को लोकसभा में यमुना सतलुज नहर लिंक यानी एसवाईएल का मुद्दा गूंजा. रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने सदन में एसवाईएल का मुद्दा उठाया. उन्होंने पंजाब से इस मुद्दे पर समाधान निकालने की अपील की.
किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि जब आंदोलन की शुरूआत हुई थी, तब हरियाणा के लोगों ने पंजाब के लोगों का अतिथि सत्कार किया था. जिससे खुश होकर पंजाब के कई नेताओं ने हरियाणा को छोटा भाई बताया था.
अरविंद शर्मा ने सदन में पूछा कि अगर पंजाब के नेता सच में हरियाणा को छोटा भाई मानते हैं, तो वो एसवाईएल का पानी जो हरियाणा की जीवन रेखा है. क्यों नहीं इस मुद्दे का निपटारा करना चाहते. अरविंद शर्मा ने कहा कि मैं पंजाब से अपील करता हूं कि आप इस मुद्दे पर हरियाणा की तरफ ध्यान दें और इसका समाधान करने की कोशिश करें.
इसके अलावा अरविंद शर्मा ने केंद्र सरकार की किसानों को लेकर चलाई गई योजनाओं को गिनवाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनरल कैटेगिरी में आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया. केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास साथ लेकर चलती है. पहले 5 एकड़ का किसान बच्चों की शादी करता, घर बनाता या फिर ट्रैक्टर खरीदता, मतलब कोई भी नया काम करता तो उसका कर्ज टूटता नहीं था. ये मैं गारंटी के साथ कहता हूं. लेकिन साल 2014 के बाद पीएम मोदी ने किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. जिससे उनकी आय दोगुनी होने का लक्ष्य रखा गया है.