ETV Bharat / state

PHOTOS: माइनस 15 डिग्री से लेकर 19 हजार फुट की ऊंचाई तक जवानों ने ऐसा किया योग

योग दिवस के मौके पर देश की सुरक्षा कर रहे जवान भी योग करने से पीछे नहीं हटे. जवानों ने पानी में, ऊंची पहाड़ियों पर, कपकपाती ठंड में योग कर सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

PHOTOS: -15 डिग्री से लेकर 19 हजार फुट की ऊंचाई तक, जवानों ने ऐसा किया योग
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:33 AM IST

चंडीगढ़: दुनियाभर में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश भर में करोड़ों लोग ने योग किया. पूरा देश योगमय और लोग योग में डूबे नजर आ रहे हैं.

योग दिवस के खास मौके पर दिल को छू लेने वाली कई तस्वीरें सामने आई. जहां एक तरफ मंत्रियों और जानी-मानी हस्तियां योग करते दिखाई दिए तो वहीं दूसरी तरफ देश की सुरक्षा कर रहे जवान भी योग करने से पीछे नहीं हटे. जवानों ने पानी में, ऊंची पहाड़ियों पर, कपकपाती ठंड में योग कर सभी को योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

हिमाचल प्रदेश के बेहद ठंडे इलाकों में से एक माने जाने वाले रोहतांग दर्रे में सेना का शौर्य देखने को मिला. जहां -15 डिग्री तापमान में ITBP के जवानों ने योग किया.

ITBP
हिमाचल प्रदेश में ITBP के जवान योग करते हुए

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर म्यांमार बॉर्डर पर असम राइफल्स, सीआरपीएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने खराब मौसम और बारिश में भी योग किया.

म्यांमार बॉर्डर
म्यांमार बॉर्डर पर योग करते जवान

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा ले रहे जवान भी योगा करते दिखाई दिए.

जम्मू कश्मीर
जम्मू में सेना ने किया योग

सिक्किम में भी ITBP के जवानों ने 19 हजार की ऊंचाई पर योग किया.

army doing yoga in various places of India
सिक्किम -15 डिग्री में सेना के जवानों ने योग किया

अरुणाचल प्रदेश में ITBP के जवान 'रीवर योगा' करते दिखाई दिए. जवानों ने डिगारो नदी में योग कर सभी को हैरत में डाल दिया.

भारतीय सेना
जवानों ने डिगारो नदी में योग कर सभी को हैरत में डाल दिया

अरुणाचल प्रदेश में जवानों ने जानवरों के साथ योग किया. जवान घोड़ों पर बैठकर योगा करते भी दिखाई दिए.

army doing yoga in various places of India
जानवरों के साथ योग करते जवान

चंडीगढ़: दुनियाभर में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश भर में करोड़ों लोग ने योग किया. पूरा देश योगमय और लोग योग में डूबे नजर आ रहे हैं.

योग दिवस के खास मौके पर दिल को छू लेने वाली कई तस्वीरें सामने आई. जहां एक तरफ मंत्रियों और जानी-मानी हस्तियां योग करते दिखाई दिए तो वहीं दूसरी तरफ देश की सुरक्षा कर रहे जवान भी योग करने से पीछे नहीं हटे. जवानों ने पानी में, ऊंची पहाड़ियों पर, कपकपाती ठंड में योग कर सभी को योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

हिमाचल प्रदेश के बेहद ठंडे इलाकों में से एक माने जाने वाले रोहतांग दर्रे में सेना का शौर्य देखने को मिला. जहां -15 डिग्री तापमान में ITBP के जवानों ने योग किया.

ITBP
हिमाचल प्रदेश में ITBP के जवान योग करते हुए

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर म्यांमार बॉर्डर पर असम राइफल्स, सीआरपीएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने खराब मौसम और बारिश में भी योग किया.

म्यांमार बॉर्डर
म्यांमार बॉर्डर पर योग करते जवान

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा ले रहे जवान भी योगा करते दिखाई दिए.

जम्मू कश्मीर
जम्मू में सेना ने किया योग

सिक्किम में भी ITBP के जवानों ने 19 हजार की ऊंचाई पर योग किया.

army doing yoga in various places of India
सिक्किम -15 डिग्री में सेना के जवानों ने योग किया

अरुणाचल प्रदेश में ITBP के जवान 'रीवर योगा' करते दिखाई दिए. जवानों ने डिगारो नदी में योग कर सभी को हैरत में डाल दिया.

भारतीय सेना
जवानों ने डिगारो नदी में योग कर सभी को हैरत में डाल दिया

अरुणाचल प्रदेश में जवानों ने जानवरों के साथ योग किया. जवान घोड़ों पर बैठकर योगा करते भी दिखाई दिए.

army doing yoga in various places of India
जानवरों के साथ योग करते जवान
Intro:हाईवे या रोड के किनारे गाड़ियां हुई खराब तो, एक्सीडेंट से बचने के लिए पुलिस करेगी मदद।

एक्सीडेंट परोन एरिया में तैनात रहेगी टीम, जाम खोलने से लेकर एक्सीडेंट होने पर तुरंत मदद करने की होगी ड्यूटी।


डीजीपी हरियाणा की ओर से पंचकूला पुलिस को दी गई 25 बाइक्स को पंचकूला में तैनात कर दिया गया है। इस दौरान शहरी एरिया में 12 टीमों और हाईवे पर 13 टीमों को लगाया गया है ताकि किसी भी सड़क पर जाम लगने से लेकर एक्सीडेंट होने की स्तिथि में तुरंत मदद की जा सके। इस बारे में पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि हमारा मकसद है कि पंचकूला में हो रहे हादसों में कमी लाई जा सके, इसके लिए एक बड़ा प्लान लाया गया है। जिसके चलते पंचकूला के शहरी एरिया और ग्रामीण एरिया में 25 टीमों को लगाया गया है।


Body:डीसीपी ने बताया कि ये टीमें हर थोड़े थोड़े एरिया में तैनात होगी और इनके एरिया को भी बांट दिया गया है जो रोजाना अपने अपने एरिया के SHO से संपर्क करेंगी। डीसीपी ने बताया कि यदि कहीं भी रोड पर जाम लगता है या एक्सीडेंट होता है तो सबसे पहले पुलिस और एम्बुलेंस को बताया जाए और सबसे पहले घायलों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने ने साथ साथ जाम को खुलवाया जाए। उन्होंने बताया कि इसके इलावा टीम की मीटिंग भी ली गई है जिसमे कहा गया है कि कहीं भी रोड पर कोई भी वाहन सड़क के किनारे अगर खराब हो जाता है या उसका एक्सीडेंट हो जाता है तो उस वाहन के सेफ्टी को लेकर वहां पर पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा। जहां एक टीम मेंबर मौजूद रहेगा और यदि कहीं और जाना होगा तो उस दौरान यहां कौन रिफ्लेक्टर्स को लगाया जाएगा, ताकि आगे और पीछे से आने वाले वाहनों को इस बारे में पता चले, जिससे हादसों में कमी आयेगी।


Conclusion:डीसीपी कमलदीप गोयल ने बताया कि क्विक एक्शन टीम को शहर के अलग अलग अलग रोड पर लगाया गया है। टीम को हाइवे में जीरकपुर, कालका हाईवे, पंचकूला-यमुना नगर हाईवे, रायपुर रानी-नारायणगढ़ हाईवे, पिंजौर-मडावाला हाईवे पर लगाया गया है। डीसीपी ने बताया कि क्विक एक्शन टीम पर जीपीएस के माध्यम से नजर भी रखी जायेगी और ताकि उन पर नजर रखी जा सके कि टीम मौके पर मौजूद भी है या नहीं।

BYTE - कमलदीप गोयल, डीसीपी पंचकूला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.