चंडीगढ़: दुनियाभर में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश भर में करोड़ों लोग ने योग किया. पूरा देश योगमय और लोग योग में डूबे नजर आ रहे हैं.
योग दिवस के खास मौके पर दिल को छू लेने वाली कई तस्वीरें सामने आई. जहां एक तरफ मंत्रियों और जानी-मानी हस्तियां योग करते दिखाई दिए तो वहीं दूसरी तरफ देश की सुरक्षा कर रहे जवान भी योग करने से पीछे नहीं हटे. जवानों ने पानी में, ऊंची पहाड़ियों पर, कपकपाती ठंड में योग कर सभी को योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
हिमाचल प्रदेश के बेहद ठंडे इलाकों में से एक माने जाने वाले रोहतांग दर्रे में सेना का शौर्य देखने को मिला. जहां -15 डिग्री तापमान में ITBP के जवानों ने योग किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर म्यांमार बॉर्डर पर असम राइफल्स, सीआरपीएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने खराब मौसम और बारिश में भी योग किया.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा ले रहे जवान भी योगा करते दिखाई दिए.
सिक्किम में भी ITBP के जवानों ने 19 हजार की ऊंचाई पर योग किया.
अरुणाचल प्रदेश में ITBP के जवान 'रीवर योगा' करते दिखाई दिए. जवानों ने डिगारो नदी में योग कर सभी को हैरत में डाल दिया.
अरुणाचल प्रदेश में जवानों ने जानवरों के साथ योग किया. जवान घोड़ों पर बैठकर योगा करते भी दिखाई दिए.