चंडीगढ़ : बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पुलवामा आतंकी हमले पर शोक व्यक्त किया. बता दें कि अनुराग भारतीय जनता युवा मोर्चा के विजयलक्ष्मी युवा सम्मेलन में हिस्सा लेने सिटी ब्यूटीफुल पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि इस हमले को लेकर देश के लोगों में काफी गुस्सा है और उतना ही गुस्सा सरकार में भी है. पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंक को सहारा दे रहा है, लेकिन वो ज्यादा दिनों तक ऐसा नहीं कर पाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर बेहतरीन कूटनीति का परिचय दिया है. बात चाहे मोस्ट फेवर्ड नेशन की हो या भारतीय नदियों का पानी रोकने की, सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी है. पाकिस्तान को उसके किए की सजा मिलेगी.
वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमों में क्रिकेट मैच के मसले पर उन्होंने कहा कि इस पर फैसला आईसीसी को लेना चाहिए. इस समय शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन है और एक भारतीय भी. इसलिए वे इस मसले को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और आईसीसी की ओर से फैसला भी सुना सकते हैं.