ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना से एक और मौत, 24 घंटे में सामने आये 856 नये मरीज - हरियाणा में कोरोना से मौत

हरियाणा में कोरोना केस (Haryana Corona Update) अभी भी तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. सोमवार को हरियाणा में कोरोना से एक और मौत हो गई. अप्रैल महीने में होने वाली ये 9वीं मौत है. इसके साथ ही 24 घंटे में 856 नये पॉजिटिव केस पाये गये.

haryana corona update today 25 april
haryana corona update today 25 april
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:56 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. सरकार की तरफ से टेस्टिंग कम करने के बावजूद पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 856 नये केस सामने आये हैं. हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 5203 हो गये हैं. सोमवार को गुरुग्राम में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. इस महीने कोरोना से होने वाली ये 9वीं मौत है.

गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के केस हैं. कुल 5203 में से आधे से ज्यादा केस केवल गुरुग्राम जिले से हैं. गुरुग्राम में सोमवार को 360 नये केस आने के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2508 हो गई है. दूसरे नंबर पर फरीदाबाद जिला है, जहां कुल केस 674 है. हिसार में 252, सोनीपत में 104, करनाल में 235, पंचकूला में 234 और रोहतक में 307 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सोमवार को तीन जिलों से कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिले. नूंह, भिवानी और महेंद्रगढ़ में फिलहाल कोई केस नहीं है.

haryana corona update today 25 april
हरियाणा में जिलावार कोरोना आंकड़े.

हरियाणा में सोमवार को जांच के लिए कुल 6493 सैंपल लिए गये थे, जिनमें से 856 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इस हिसाब से प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 13.53 हो गई है. पिछले कई दिनों से टेस्टिंग के लिए सैंपल की संख्या कम कर दी गई है. उसके बावजदू कुले एक्टिव केस 5 हजार के ऊपर बने हुए हैं. हरियाणा में रिकवरी रेट भी 99 फीसदी से घटकर 98.51 हो गई है. केवल अप्रैल महीने में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 10728 मौतें कोरोने से हुई हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 10 जिले बने कोरोना के हॉट स्पॉट, सभी में 100 से ज्यादा एक्टिव केस, पजिटिविटी दर बढ़ी

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. सरकार की तरफ से टेस्टिंग कम करने के बावजूद पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 856 नये केस सामने आये हैं. हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 5203 हो गये हैं. सोमवार को गुरुग्राम में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. इस महीने कोरोना से होने वाली ये 9वीं मौत है.

गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के केस हैं. कुल 5203 में से आधे से ज्यादा केस केवल गुरुग्राम जिले से हैं. गुरुग्राम में सोमवार को 360 नये केस आने के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2508 हो गई है. दूसरे नंबर पर फरीदाबाद जिला है, जहां कुल केस 674 है. हिसार में 252, सोनीपत में 104, करनाल में 235, पंचकूला में 234 और रोहतक में 307 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सोमवार को तीन जिलों से कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिले. नूंह, भिवानी और महेंद्रगढ़ में फिलहाल कोई केस नहीं है.

haryana corona update today 25 april
हरियाणा में जिलावार कोरोना आंकड़े.

हरियाणा में सोमवार को जांच के लिए कुल 6493 सैंपल लिए गये थे, जिनमें से 856 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इस हिसाब से प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 13.53 हो गई है. पिछले कई दिनों से टेस्टिंग के लिए सैंपल की संख्या कम कर दी गई है. उसके बावजदू कुले एक्टिव केस 5 हजार के ऊपर बने हुए हैं. हरियाणा में रिकवरी रेट भी 99 फीसदी से घटकर 98.51 हो गई है. केवल अप्रैल महीने में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 10728 मौतें कोरोने से हुई हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 10 जिले बने कोरोना के हॉट स्पॉट, सभी में 100 से ज्यादा एक्टिव केस, पजिटिविटी दर बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.