चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस लंबे वक्त से पार्टी के संगठन का इंतजार कर रही है. जानकारी के मुताबिक अब संगठन के विस्तार का इंतजार लंबा नहीं होगा. जल्द ही हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के संगठन का ऐलान हो सकता है. जानकारी के अनुसार पार्टी के संगठन का ऐलान अगले एक सप्ताह के अंदर हो सकता है. इधर पार्टी के प्रदेश में संगठन के जल्द ऐलान होने की संभावनाओं के बीच दिल्ली में भी प्रदेश के पार्टी नेताओं की गतिविधियां तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक पार्टी जल्द ही जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर सकती है, जिसकी वजह से दिल्ली में पार्टी के कई नेताओं ने डेरा भी डाल दिया है.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कई नेता दिल्ली में हैं और वह पार्टी हाईकमान के संपर्क में भी हैं. सूत्रों की मानें तो हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी भी पार्टी नेता सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुकी हैं. माना जा रहा है कि वह भी संगठन में अपने लोगों को एडजस्ट करने के लिए लगातार हाईकमान के संपर्क में हैं. इतना ही नहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान भी पार्टी हाईकमान के संपर्क में हैं. जिसकी वजह से माना जा रहा है कि जल्द ही जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों का ऐलान हो सकता है.
यह भी पढ़ें-सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा में दिया नोटिस, हरियाणा में OBC क्रीमी लेयर की आय सीमा 8 लाख करने की मांग
हरियाणा में कांग्रेस का संगठन बनाने को लेकर माना जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पार्टी हाईकमान के साथ संपर्क में रहकर जिला अध्यक्षों के नाम पर अंतिम फैसला ले रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश में कुछ बदलाव के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी प्रदेश के 22 जिलों में 33 जिलाध्यक्ष बना सकती है. जानकारी के मुताबिक पार्टी कुछ बड़े जिलों में शहरी और ग्रामीण अलग-अलग जिलाध्यक्ष नियुक्त कर सकती है. वहीं, इन खबरों के बीच में पार्टी के नेताओं का दिल्ली में भी जमावड़ा लग गया है.
बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीते 8 सालों में तीन बन चुके हैं, लेकिन कोई भी प्रदेश अध्यक्ष अभी तक एक संगठन को नहीं बना सका है. पार्टी की गुटबाजी की वजह से प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही जिलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष का चयन नहीं हो पाया है. 2014 में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे.
उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बीच में काफी लंबी खींचतान होती रही. जिसकी वजह से पार्टी का संगठन प्रदेश में खड़ा नहीं हो पाया. साल 2019 में अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस की कमान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा को सौंपी गई थी. फिर भी प्रदेश में पार्टी का संगठन खड़ा नहीं हो सका था.