चंडीगढ़: शुक्रवार को केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार को मेजर ध्यान चंद (Major Dhyan Chand) के नाम पर रखने की घोषणा कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा कि मेजर ध्यान चंद भारत के उन अग्रणी खिलाड़ियों में रहे हैं, जो भारत के लिए सम्मान और गौरव लाए. यह सही है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा.
केंद्र सरकार के इस फैसले का प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेल रत्न अवार्ड का नाम हॉकी के पूर्व महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के नाम पर रखने का वे स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि ध्यान चंद खेल जगत में चमकते हुए सितारे की तरह हैं, उनके नाम से अवॉर्ड है तो इससे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान
वहीं नाम बदलने पर कांग्रेस के द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर विज ने कहा कि वैसे तो खेलों में राजनीति नहीं लानी चाहिए लेकिन यदि कांग्रेस ने सवाल किया है तो उन्हें ही जवाब देना चाहिए कि गांधी परिवार के नाम पर कितनी संस्थाएं और योजनाएं हैं. क्या इसी खानदान ने देश के लिए कुर्बानी दी है, ये कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं है.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में क्या हो रहा है, उसके बारे में कांग्रेस नेता बोलते नहीं है. विज ने कहा कि हमने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की है, कांग्रेस शासित राज्य भी हमारे बराबर खिलाड़ियों को राशि देकर मान-सम्मान दें. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ब्यान बहादुर है काम बहादुर नहीं है.
ये भी पढ़ें- मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जाएगा 'खेल रत्न' अवॉर्ड, जानें कितने हरियाणवी खिलाड़ियों को मिल चुका ये सम्मान