ETV Bharat / state

नवजोत सिद्धू के पास इमरान की पार्टी को ज्वॉइन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं: अनिल विज - पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. विज ने ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के पीएम इमरान की पार्टी ज्वॉइन करने की सलाह दी है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 20, 2019, 9:35 AM IST

चंडीगढ़: ट्वीट मास्टर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज फिर से एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं. वैसे अनिल विज के लिए इस तरह का बयान आना पहली बार नहीं हुआ है. अनिल विज अक्सर अपने स्पष्ट और तीखे बयानों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं.

इस बार अनिल विज ने पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों को ठगा है, अब सिद्धू के पास इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ज्वॉइन करने के अलावा को विकल्प नहीं है.

  • #NavjotSinghSidhu having snub from all parties including BJP & Congres is left with no choice except to join #ImranKhan Party Pakistan Tehreek-e-Insaf

    — CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढें:-रोहतक में बीजेपी की समीक्षा बैठक, सीएम रहेंगे मौजूद

चंडीगढ़: ट्वीट मास्टर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज फिर से एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं. वैसे अनिल विज के लिए इस तरह का बयान आना पहली बार नहीं हुआ है. अनिल विज अक्सर अपने स्पष्ट और तीखे बयानों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं.

इस बार अनिल विज ने पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों को ठगा है, अब सिद्धू के पास इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ज्वॉइन करने के अलावा को विकल्प नहीं है.

  • #NavjotSinghSidhu having snub from all parties including BJP & Congres is left with no choice except to join #ImranKhan Party Pakistan Tehreek-e-Insaf

    — CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढें:-रोहतक में बीजेपी की समीक्षा बैठक, सीएम रहेंगे मौजूद

Download link 
7 files 
bhagwan parshuram utsav bhrahman smaj smaroh 03.wmv 
bhagwan parshuram utsav bhrahman smaj smaroh 05.wmv 
bhagwan parshuram utsav bhrahman smaj smaroh 07.wmv 
bhagwan parshuram utsav bhrahman smaj smaroh 06.wmv 
bhagwan parshuram utsav bhrahman smaj smaroh 04.wmv 
+ 2 more 

SLUG. BHGWAN PARSHURAM UTSAV
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK


यमुनानगर के हरनौल में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वयोवृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजीव शर्मा मुख्य अतिथि थे। जबकि ब्राह्मण महासंघ के संरक्षक ऋत मोहन शर्मा एडवोकेट, रोहित गौतम, चित्रलेखा शर्मा, रीटा शर्मा,डॉ नरेन्द्र गोड़, विजेंद्र शर्मा, रामगोपाल शर्मा, नीरज शर्मा ने ब्राह्मणों संगठनों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। 

vo पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में भी कुछ कुरीतियां है जिसे दूर किया जाना चाहिए। साथ साथ में उन्होंने ब्राह्मणों के अलावा अन्य वर्गों में शिक्षा व नौकरी में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने अथवा आर्थिक आधार बनाकर कोई नीति बनाकर बेरोजगारी व शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ों को आगे लाने का आह्वान किया। 
बाइट राजीव शर्मा फाइल नंबर 03 
vo अपने संबोधन में ऋतमोहन  शर्मा एडवोकेट ने कहा ने कहा कि युवा शक्ति को आज सही दिशा  देने की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि आज हमें अपने पूर्वजों व बजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। और यह कार्यक्रम भी उसी दिशा में एक कड़ी है। इस तरह के कार्यक्रम और भी किए जाते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि जो वर्ग व परिवार अपने बुजुर्गों व पूर्वजों को भूल जाते हैं वह कभी तरक्की नहीं कर पाते। 
बाइट ऋतमोहन शर्मा   फाइल नंबर 05 
इस अवसर पर इलाके के कई वृद्ध लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में समाज की सेवा की है।

बाइट गौतम शर्मा फाइल नंबर 06 
बाइट चित्रलेखा फाइल नंबर 07
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.