ETV Bharat / state

राहुल गांधी में नेहरू की आत्मा आ गई है: अनिल विज - rahul gandhi

अनिल विज ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस प्रकार नेहरू ने कश्मीर को भारत से अलग करने की कोशिश की उसी रास्ते पर राहुल गांधी ले जाना चाह रहे हैं.

अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 5:54 AM IST

चंडीगढ: अनिल विज ने कांग्रेस के घोषणा पत्र परकटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्षराहुल गांधी में नेहरू की आत्माआ गयी है. आज भी कांग्रेस देश मेंकश्मीर जैसे हालात फिर पैदा करना चाहती है. विज ने कहा कि जिस तरह नेहरू ने पाकिस्तान और कश्मीर को एक विवाद बना कर रखा वैसे ही कांग्रेस का घोषणा का पत्र वही हालात दिखा रहा है.
कांग्रेस चाहती है कि देश में पाकिस्तान के झंडे छतों पर लगाए जाएं और उन पर कोई कार्रवाई न हो. कहीं किसी धारा का मिस यूज होता पर इसका मतलब यह तो नहीं की उस धारा को ही समाप्त कर दिया जाए. विज ने उदाहरण देते हुए कहा कीदेश में धारा 302 का भी मिस यूज होता है. पर यह काम कोर्टको देखना है कि क्या किया जाना चाहिए.

अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना

विज ने कहा किकांग्रेस तो पाकिस्तान प्रेम में लगी है. कांग्रेस राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देना चाहती है. कांग्रेस स्पेशल, आर्म्ड फोर्सेस की धाराओं को हटाना चाहतीहै. उन्हें यह नहीं पता कि देश के सैनिकों की वजह से ही हम सुरक्षित है. ऐसी धराएं हटाना देश के लिए ठीक नहीं है. भले ही उनको अपना एक-एक खून का कतरा बहाना पड़े पर कभी भी कांग्रेस को उनको मंसूबो में कामयाब नहीं होने देंगे. लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर विज ने कहा की मैं चुनाव नहीं लडूंगा.
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए विज ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े इकट्ठाकर कांग्रेस देश में अलगाववाद पैदा करना चाहती है. हुड्डा द्वारा नोकरिंयो में गड़बड़ी के मुद्दे पर विज ने कहा की अगर नौकरी मेंगड़बड़ी हुई तो हुड्डा केस दर्ज करवाए अनिल विज उनके साथ चलने को तैयार हैं.
अनिल विज ने परिवर्तन यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कियह कांग्रेस की अंतिम यात्रा है. इसके बाद कांग्रेस समाप्त हो जाएगी. हुड्डा द्वारा एमपीएचडब्लू भर्ती में घोटाले पर विज ने कहा कीएमपीएचडब्लू में कोई घोटाला नहीं हुआ है. इसके लिए एक कमेटी बनाई गयी थी और वही भर्ती करती है.
विज ने कहाकि राहुल गांधी के हरियाणा मेंआने से भाजपा को फायदा हुआ है. दीपेंदर हुड्डा की बढ़ी सम्पति पर विज ने कहा कि परिवार अपनी सम्पति बढ़ाने पर ही काम करता है.

चंडीगढ: अनिल विज ने कांग्रेस के घोषणा पत्र परकटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्षराहुल गांधी में नेहरू की आत्माआ गयी है. आज भी कांग्रेस देश मेंकश्मीर जैसे हालात फिर पैदा करना चाहती है. विज ने कहा कि जिस तरह नेहरू ने पाकिस्तान और कश्मीर को एक विवाद बना कर रखा वैसे ही कांग्रेस का घोषणा का पत्र वही हालात दिखा रहा है.
कांग्रेस चाहती है कि देश में पाकिस्तान के झंडे छतों पर लगाए जाएं और उन पर कोई कार्रवाई न हो. कहीं किसी धारा का मिस यूज होता पर इसका मतलब यह तो नहीं की उस धारा को ही समाप्त कर दिया जाए. विज ने उदाहरण देते हुए कहा कीदेश में धारा 302 का भी मिस यूज होता है. पर यह काम कोर्टको देखना है कि क्या किया जाना चाहिए.

अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना

विज ने कहा किकांग्रेस तो पाकिस्तान प्रेम में लगी है. कांग्रेस राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देना चाहती है. कांग्रेस स्पेशल, आर्म्ड फोर्सेस की धाराओं को हटाना चाहतीहै. उन्हें यह नहीं पता कि देश के सैनिकों की वजह से ही हम सुरक्षित है. ऐसी धराएं हटाना देश के लिए ठीक नहीं है. भले ही उनको अपना एक-एक खून का कतरा बहाना पड़े पर कभी भी कांग्रेस को उनको मंसूबो में कामयाब नहीं होने देंगे. लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर विज ने कहा की मैं चुनाव नहीं लडूंगा.
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए विज ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े इकट्ठाकर कांग्रेस देश में अलगाववाद पैदा करना चाहती है. हुड्डा द्वारा नोकरिंयो में गड़बड़ी के मुद्दे पर विज ने कहा की अगर नौकरी मेंगड़बड़ी हुई तो हुड्डा केस दर्ज करवाए अनिल विज उनके साथ चलने को तैयार हैं.
अनिल विज ने परिवर्तन यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कियह कांग्रेस की अंतिम यात्रा है. इसके बाद कांग्रेस समाप्त हो जाएगी. हुड्डा द्वारा एमपीएचडब्लू भर्ती में घोटाले पर विज ने कहा कीएमपीएचडब्लू में कोई घोटाला नहीं हुआ है. इसके लिए एक कमेटी बनाई गयी थी और वही भर्ती करती है.
विज ने कहाकि राहुल गांधी के हरियाणा मेंआने से भाजपा को फायदा हुआ है. दीपेंदर हुड्डा की बढ़ी सम्पति पर विज ने कहा कि परिवार अपनी सम्पति बढ़ाने पर ही काम करता है.
Intro:चंडीगढ, अनिल विज ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर  कटाक्ष करते हुए कहा की कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी में नेहरू की आत्मा  आ गयी है , उन्होंने कहा की आज भी कांग्रेस देश में  कश्मीर  जैसे हालात फिर पैदा करना चाहती है I विज ने कहा की जिस तरह नेहरू ने पाकिस्तान और कश्मीर को एक विवाद बना कर रखा वैसे ही कांग्रेस का घोषणा का पत्र वही हालात दिखा रहा है I विज ने  कहा की  कांग्रेस चाहती है देश में पाकिस्तान के झंडे छतो पर लगाये जाए ,और उन पर कोई कारवाही न हो I उन्होंने कहा की कही किसी धारा का मिस यूज होता पर इसका मतलब यह तो नहीं की उस धारा को ही समापत कर दिया जाए I विज ने उदाहरण देते हुए कहा की  देश में धारा 302  का भी मिस यूज होता है।, पर यह काम कोर्ट  को देखना है की क्या किया जाना चाहिए I विज ने कहा की  कांग्रेस तो पाकिस्तान प्रेम में लगी है I उन्होंने यह भी कहा की कांग्रेस  राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देना चाहती  है I विज का कहना था की कांग्रेस स्पेशल, आर्म्ड फोर्सेस की धाराओं को हटाना चाहती  है,पर उन्हें यह नहीं पता की देश के सैनिको की वजह से ही हम सुरक्षित है I उन्होंने कहा की ऐसी धराये हटाना देश के लिए ठीक नहीं है I विज ने कहा की भले ही उनको अपना एक एक खून का कतरा बहाना पड़े ,पर वह कभी भी कांग्रेस को उनको मंसूबो में कामयाब नहीं होने देंगे I लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर विज ने कहा की मैं चुनाव नहीं लडूंगा I



Body:वहीँ  पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए विज ने कहा की  टुकड़े  टुकड़े इकट्ठा  कर देश में  अलगाववाद पैदा करना चाहती है कांग्रेस  I  हुड्डा द्वारा नोकरियो में गड़बड़ी के मुद्दे पर विज ने कहा की अगर नौकरी में  गड़बड़ी हुई तो हुड्डा केस दर्ज करवाए अनिल विज उनके साथ चलने को त्यार है I



Conclusion:अनिल   विज ने परिवर्तन यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा की  यह कांग्रेस की अंतिम यात्रा है और इसके बाद कांग्रेस समापत हो जायेगी I हुड्डा द्वारा एम् पी एच डब्लू भर्ती में घोटाले पर विज ने कहा की   एम्  पी एच डब्लू में कोई घोटाला नहीं हुआ , और इसके लिए एक कमेटी   बनायीं  गयी थी और वही भर्ती करती है I
विज ने कहा  की राहुल गांधी के हरियाणा में  आने  से भाजपा को फायदा हुआ है I दीपेंदर हुड्डा की बढ़ी  सम्पति पर विज ने कहा की यह परिवार अपनी सम्पति बढ़ाने पर ही काम करता है
बाइट अनिल विज  कैबिनेट मंत्री हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.