चंडीगढ़: दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा पर पानी ना दिए जाने के आरोप लगाए जाने के बाद प्रदेश में सियासी माहौल और गर्मा गया है. सोमवार को इस मुद्दे पर बात करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana home minister Anil vij) ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर तंज कसा. अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल ने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है.
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले केजरीवाल ने कोरोना काल में झूठ बोलकर जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन ले ली. अब पानी के मुद्दे पर भी वो इसी तरीके की राजनीति कर रहे हैं, जबकि हरियाणा उनकी जरूरत का पानी उन्हें दे रहा है. विज ने कहा कि हमारा राज्य खुद पानी की कमी झेल रहा है लेकिन केजरीवाल बेबुनियाद आरोप लगाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने लोगों की जरूरत पूरी नहीं कर पा रही है इसलिए केजरीवाल हरियाणा पर अपनी कमियों का ठीकरा फोड़ने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पानी संकट पर दिल्ली-हरियाणा में रार, जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
वहीं सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार के जाने की बात को लेकर अनिल विज ने कहा कि वो कोर्ट में जाना चाहते हैं तो जाएं, उन्हें वहीं जवाब दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून की वजह से पानी की कमी हुई है लेकिन वो कमी हमने दिल्ली को नहीं होने दी. जबकि दिल्ली को हम उनके हक का पानी दे रहे हैं.