चंडीगढ़ः सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण पर हाल ही में आए फैसले को कांग्रेस ने बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी की प्लानिंग के तहत ये फैसला लिया गया है. जिसके बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर इमारत खड़ी करना चाहती है, उसके ये प्रयास नाकाम रहेंगे.
जनता को बरगला रही है कांग्रेस- विज
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने समय-समय पर इसी तरह जो भी मुद्दे उठाए, उन्हें जनता ने स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि झूठ-झूठ होता है सच-सच होता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के आरोप झूठे हैं. विज ने कहा कि फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है और इसमें सरकार का किसी भी तरह कोई दखल नहीं है.
कांग्रेस को चिंता करने की जरुरत नहीं- विज
विज ने कहा कि पहले भी केंद्र की बीजेपी सरकार ने अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कानून में संशोधन किया था. अब आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है तो बीजेपी उसका अध्ययन कर रही है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के पास जनता को बहकाने के सिवाय और कोई उपाय नहीं बचा है. आरक्षण के मसले पर बीजेपी विचार कर रही है इस विषय पर कांग्रेस को चिंता नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी का एंटी दलित पार्टी होने का चेहरा हुआ बेनकाब: शैलजा
सैलजा पर विज का पलटवार
विज ने कहा कि कुमारी सैलजा का हरियाणा में दलित उत्पीड़न का आरोप गलत है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठीक है बल्कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए मिर्चपुर कांड को लोग भुला नहीं पाए हैं.
पुलवामा हमले को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल पर विज ने कहा कि ऐसा पथ भ्रष्ट लोग ही कहते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जब ओसामा बिन लादेन मारा गया था तो अमेरिका में किसी ने भी नहीं पूछा था कि लादेन कहां मारा गया.