चंडीगढ़: 19 दिन बाद मनोहर कैबिनेट का गठन हो गया है. अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज को दूसरी बार मनोहर कैबिनेट में जगह मिली है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अनिल विज ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
दूसरी बार अनिल विज ने ली मंत्री पद की शपथ
दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर अनिल विज ने कहा कि गब्बर इज़ बैक. वो पहले जैसे काम किया करते थे. इस बार भी वैसा ही काम करेंगे. अनिल विज कहा कि उनके काम करने का अंदाज वही पुराना रहेगा.
सबसे पहले अनिल विज ने ली शपथ
10 मंत्रियों में सबसे पहले अनिल विज ने शपथ ली. इस पर अनिल विज ने कहा कि इस बार की कैबिनेट में वो सबसे सीनियर हैं. 6 बार विधायक और दूसरी बार मंत्री बनने जा रहे हैं. शायद सीनियरिटी को देखते हुए सबसे पहले उन्हें शपथ दिलाई गई.
‘कोई भी मंत्रालय हो, मारूंगा सिक्सर’
मंत्रालय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें कोई भी मंत्रालय दे सकती है. वो किसी भी मंत्रालय को संभाल लेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्रालय कोई भी होगा, वो सिक्सर ही मारेंगे. बता दें कि पिछली बार अनिल विज के पास स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय था.
ये भी पढ़िए: ओपी चौटाला के भाई बनें कैबिनेट मंत्री, 32 साल बाद बाद ली शपथ
हरियाणा कैबिनेट का विस्तार
हरियाणा में सरकार बनने के 19 दिन के बाद नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया और हरियाणा कैबिनेट का पहला विस्तार कर दिया गया. मंत्रिमंडल में 10 मंत्रियों को शामिल किया गया है. जिनमें 6 मंत्री हैं और 4 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं.