चंडीगढ़: बुधवार सुबह 7 बजे से हरियाणा शराब के ठेके खुल गए हैं और शराब के शौकिनों के ठेके पर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस बीच शराब की भारी मांग को देखते हुए थाने में जब्त शराब की कालाबाजारी होने की भी पूरी गुंजाइश है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अवैध शराब के स्टॉक में 5000 बोतलों की कमी पाई गई थी ये सारा स्टॉक पुलिस विभाग और एक्साइज डिपार्टमेंट के द्वारा पकड़ा गया था.
गृह मंत्री ने अब मामले की जांच करवाई और रिपोर्ट के बाद पुलिस विभाग ने दो एसएचओ लेवल के अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन गब्बर को ये कार्रवाई नाकाफी लगी. गृह मंत्री ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए और थानों से शराब के बोतलों के व्यापार करने वालों को भी सख्त संदेश दिया है.
गृह मंत्री अनिल विज ने आशंका जताते हुए ये भी कहा कि लॉक डाउन के समय और इससे पहले कोई बड़ा गैंग अवैध शराब का बड़ा कारोबार करता रहा है, जिसमें कुछ अधिकारियों की भी मिली भगत होने की संभावना है इनके खिलाफ जांच का आदेश दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- पूरे प्रदेश में खुले शराब के ठेके, जानें किस जिले का क्या है हाल
बता दें कि लगातार गृह मंत्री अनिल विज के पास लॉक डाउन के बीच अवैध शराब की बिक्री की खबर सामने आ रही थी, जिसके बाद विज ने अवैध शराब का स्टॉक चेक करवाया, जिसमें कमी मिली और फिर आरोपी अधिकारियों पर FIR दर्ज की गई है.