चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री के तौर पर अपना पहला बजट पेश किया है. हरियाणा का बजट 1 लाख 32 हजार करोड़ से बढ़कर 1 लाख 42 हजार करोड़ हो गया है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी बजट की जमकर सराहना की.
ईटीवी भारत से की बातचीत में अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में ऐसा सर्वांगीण विकास का बजट उन्होंने नहीं देखा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो 5 बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन आज तक इतना बेहतरीन बजट नहीं आया है.
अनिल विज ने की बजट की तारीफ
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा के बजट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा बजट आजतक किसी ने भी पेश नहीं किया. हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए बेहतरीन बजट है.
अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बजट में 23% की वृद्धि की गई है, जो बेहद बड़ी वृद्धि है. 3 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है. हर नागरिक का स्वास्थ्य चेकअप कार्ड बनाने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़िए: बजट पेश होने से पहले बोले करनाल के किसान, धरातल पर लागू हो बजट
हालांकि गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा पर कर्ज बढ़कर एक लाख 98 हजार करोड़ होने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि कर्जा लिमिट में है. अनिल विज ने कहा कि कर्ज 25% की लिमिट में है.