दिल्ली/चंडीगढ़: गृहमंत्री अनिल विज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी, साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी बयान दिया.
'निर्भया फंड पर सरकार गंभीर'
सरकार की ओर से दिए जाने वाले निर्भया फंड पर अनिल विज ने कहा कि उन्होंने निर्भया फंड से जुड़ी हर डिटेल मांगी है. कितना पैसा आया है, किस तरीके से खर्च हुआ और बचे फंड को कैसे खर्च किया जाएगा, इसको लेकर बात की गई है.
6 महीनों में शुरू हो जाएगा डायल 100
वहीं डायल 100 पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके लिए सॉफ्टवेयर और गाड़ियां खरीदनी है. जिसके बाद हर थाने को दो-दो नई गाड़ियां दी जाएंगी. पूरी प्रक्रिया में वक्त लगेगा, लेकिन इसके लिए जल्द बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया को देखते हुए अगले 6 महीने के अंदर हरियाणा में डायल 100 को शुरू कर दिया जाएगा. वहीं पूर्व सीएम ओपी चौटाला के फार्म हाउस पर हुई ईडी की रेड पर गृहमंत्री ने कहा कि ईडी की अपनी प्रक्रिया होती है. कुछ देखने और समझने के बाद ही ईडी की ओर से कार्रवाई की जाती है.
ये भी पढ़िए: सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब
शिकायत पर होगा एक्शन-विज
गुरुग्राम नगर निगम के ठेकेदारों की ओर से अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर अनिल विज ने कहा कि उनके पास अभी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत आने पर वो जरूर एक्शन लेंगे. वही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर अनिल विज ने कहा कि इसके लिए एक बैठक हो चुकी है. दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र पर अध्ययन हुआ है. फाइनेंस डिपार्टमेंट और एजी हरियाणा को रिपोर्ट भेज दी गई है. अब 15 दिनों के बाद दूसरी बैठक की जाएगी.