ETV Bharat / state

Anil Vij on Randeep Surjewala: लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने लगाई अपनी मुहर- अनिल विज - रणदीप सुरजेवाला पर अनिल विज

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के तौर पर अहम भूमिका निभाने वाले रणदीप सुरजेवाला पर हाईकमान ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. इस फैसले पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. अनिल विज ने क्या कुछ कहा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Anil Vij on Randeep Surjewala)

Anil Vij on Randeep Surjewala
रणदीप सुरजेवाला पर अनिल विज का बयान.
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:58 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन सूबे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने पिछले दिनों विवादित बयान दिया था. इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभद्र गाली दे रहे हैं. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ है, इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने रणदीप सुरजेवाला को बड़ा तोहफा थमा दिया है. कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में बढ़ा रणदीप सुरजेवाला का कद, कर्नाटक के बाद मिली मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी, प्रभारी महासचिव नियुक्त

कांग्रेस में रणदीप सुरजेवाला का कद बढ़ने पर बीजेपी ने रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'हिंदुस्तान के लोगों को राक्षस कहने वाले कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाकर दिया बड़ा तोहफा. लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने लगाई अपनी मुहर.'

  • हिंदुस्तान के लोगों को राक्षस कहने वाले कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाकर दिया बड़ा तोहफा । लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने लगाई अपनी मोहर ।

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रविवार, 13 अगस्त को कैथल में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि, 'जो भी वोटर्स भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है या उसका समर्थक है, वह राक्षस प्रवृत्ति का आदमी है, मैं आज इस महाभारत की धरती से उसको श्राप देता हूं.'

इससे पहले 12 अगस्त 2023 को कैथल जिले के कलायत के कुराड़ गांव में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम के दौरान जनसभा में अपने संबोधन की समाप्ति पर एक चुटकुला सुनाते हुए रणदीप सुरजेवाला की जुबान फिसल गई थी. वीडियो में संबोधन के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने एक अभद्र गाली का इस्तेमाल करते नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: Randeep Surjewala Controversial Statement: रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर

बता दें कि, रणदीप सुरजेवाला पर कांग्रेस हाईकमान ने भरोसा जताया है. हाईकमान ने सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. सुरजेवाला के पास कर्नाटक प्रभारी की भी जिम्मेदारी है. गौर रहे कि रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी के रूप में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन सूबे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने पिछले दिनों विवादित बयान दिया था. इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभद्र गाली दे रहे हैं. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ है, इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने रणदीप सुरजेवाला को बड़ा तोहफा थमा दिया है. कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में बढ़ा रणदीप सुरजेवाला का कद, कर्नाटक के बाद मिली मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी, प्रभारी महासचिव नियुक्त

कांग्रेस में रणदीप सुरजेवाला का कद बढ़ने पर बीजेपी ने रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'हिंदुस्तान के लोगों को राक्षस कहने वाले कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाकर दिया बड़ा तोहफा. लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने लगाई अपनी मुहर.'

  • हिंदुस्तान के लोगों को राक्षस कहने वाले कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाकर दिया बड़ा तोहफा । लोगों को राक्षस बताने वाली मानसिकता पर कांग्रेस ने लगाई अपनी मोहर ।

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रविवार, 13 अगस्त को कैथल में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि, 'जो भी वोटर्स भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है या उसका समर्थक है, वह राक्षस प्रवृत्ति का आदमी है, मैं आज इस महाभारत की धरती से उसको श्राप देता हूं.'

इससे पहले 12 अगस्त 2023 को कैथल जिले के कलायत के कुराड़ गांव में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम के दौरान जनसभा में अपने संबोधन की समाप्ति पर एक चुटकुला सुनाते हुए रणदीप सुरजेवाला की जुबान फिसल गई थी. वीडियो में संबोधन के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने एक अभद्र गाली का इस्तेमाल करते नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: Randeep Surjewala Controversial Statement: रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा- राक्षस प्रवृत्ति के हैं भाजपा के समर्थक और वोटर

बता दें कि, रणदीप सुरजेवाला पर कांग्रेस हाईकमान ने भरोसा जताया है. हाईकमान ने सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. सुरजेवाला के पास कर्नाटक प्रभारी की भी जिम्मेदारी है. गौर रहे कि रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी के रूप में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.