ETV Bharat / state

एक्शन मोड में गृह मंत्री अनिल विज, दो मामलों की जांच DGP को सौंपी, 7 मामलों में SIT गठित कर जांच के दिए आदेश - एक्शन मोड में अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं (anil vij janata darbar in ambala) सुनी. इस दौरान अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को लोगों की समस्या सुलधाने के आदेश दिए.

anil vij janata darbar in ambala
anil vij janata darbar in ambala
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:58 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं (anil vij janata darbar in ambala) सुनी. इस दौरान अनिल विज ने दो मामलों की जांच के आदेश डीजीपी को दिए. इसी तरह फरियादियों की शिकायत पर सात मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए. वहीं, छह अलग-अलग जिलों के एसपी को मामले दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा. दो अलग-अलग मामलों में एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को SIT गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए.

शनिवार को प्रदेशभर से अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को गृह मंत्री के समक्ष रखा. जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सिरसा निवासी फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी फरियाद देते हुए कहा कि उसने दो गाड़ियों के लिए 20 लाख के लेनदेन में उसके खिलाफ झूठा मुकद्दमा दर्ज किया गया है. इस मामले में उसे गलत फंसाया जा रहा है. गृह मंत्री ने मामले में डीजीपी हरियाणा को जांच के निर्देश दिए.

इसी तरह, अंबाला शहर निवासी महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, धमकी देने व अन्य आरोप लगाए. उसका आरोप था कि उसका जेठ पुलिस में तैनात है, जोकि पद का फायदा उठाते हुए कार्रवाई नहीं होने दे रहा. मामले में गृह मंत्री ने डीजीपी को जांच के निर्देश दिए. गृह मंत्री अनिल विज (anil vij home minister haryana) ने इन मामलों में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए.

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की निवासी ने गृह मंत्री को फरियाद देते हुए बताया कि उनकी मां ने अपने सौतेले पुत्र एवं उसकी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आहत्महत्या की थी, इस मामले में पानीपत थाने में केस दर्ज कराया गया था, मगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई. उलटा उन पर झूठे केस दर्ज करवाए गए. गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एडीजीपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए.

इसी तरह कुरुक्षेत्र निवासी ने बेटे की आत्महत्या मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए, इस पर गृह मंत्री ने एसपी को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए. हिसार से जिला परियोजना संयोजक व अन्य ने महिला वार्डन द्वारा लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए मामले में पुन: जांच की मांग की. गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एसपी हिसार को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए.

अम्बाला छावनी निवासी कुशल बंसल ने उस पर दर्ज मामले में महिला एसआई व अन्य द्वारा 50 हजार रुपए लेने की शिकायत दी, गृह मंत्री ने मामले में एडीजीपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए. अनाज मंडी अम्बाला निवासी ने शिकायत में बताया कि उसके साथ जमीनी धोखाधड़ी हुई और मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई. गृह मंत्री ने मामले में आईजी अम्बाला के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए. इसके अलावा पलवल निवासी ने 30 लाख की ठगी मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की, इस मामले में भी गृह मंत्री ने आईजी के नेतृत्व में अलग जिले की एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए.

पानीपत निवासी ने आढ़ती द्वारा किसानों किसानों के पैसे हड़पने की शिकायत दी, कुरुक्षेत्र निवासी ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठन की शिकायत दी, इसराना जिला पानीपत निवासी द्वारा खेती की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत, कुरुक्षेत्र निवासी ने मारपीट व अन्य मामले में कार्रवाई नहीं होने के बारे में, कैथल निवासी ने कबूतरबाजी मामले में कार्रवाई नहीं होने के बारे में शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित जिलों के एसपी को मामले दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसी तरह, गृह मंत्री अनिल विज ने सैकड़ों अन्य समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं (anil vij janata darbar in ambala) सुनी. इस दौरान अनिल विज ने दो मामलों की जांच के आदेश डीजीपी को दिए. इसी तरह फरियादियों की शिकायत पर सात मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए. वहीं, छह अलग-अलग जिलों के एसपी को मामले दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा. दो अलग-अलग मामलों में एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को SIT गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए.

शनिवार को प्रदेशभर से अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को गृह मंत्री के समक्ष रखा. जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सिरसा निवासी फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी फरियाद देते हुए कहा कि उसने दो गाड़ियों के लिए 20 लाख के लेनदेन में उसके खिलाफ झूठा मुकद्दमा दर्ज किया गया है. इस मामले में उसे गलत फंसाया जा रहा है. गृह मंत्री ने मामले में डीजीपी हरियाणा को जांच के निर्देश दिए.

इसी तरह, अंबाला शहर निवासी महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, धमकी देने व अन्य आरोप लगाए. उसका आरोप था कि उसका जेठ पुलिस में तैनात है, जोकि पद का फायदा उठाते हुए कार्रवाई नहीं होने दे रहा. मामले में गृह मंत्री ने डीजीपी को जांच के निर्देश दिए. गृह मंत्री अनिल विज (anil vij home minister haryana) ने इन मामलों में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए.

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की निवासी ने गृह मंत्री को फरियाद देते हुए बताया कि उनकी मां ने अपने सौतेले पुत्र एवं उसकी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आहत्महत्या की थी, इस मामले में पानीपत थाने में केस दर्ज कराया गया था, मगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई. उलटा उन पर झूठे केस दर्ज करवाए गए. गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एडीजीपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए.

इसी तरह कुरुक्षेत्र निवासी ने बेटे की आत्महत्या मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए, इस पर गृह मंत्री ने एसपी को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए. हिसार से जिला परियोजना संयोजक व अन्य ने महिला वार्डन द्वारा लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए मामले में पुन: जांच की मांग की. गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एसपी हिसार को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए.

अम्बाला छावनी निवासी कुशल बंसल ने उस पर दर्ज मामले में महिला एसआई व अन्य द्वारा 50 हजार रुपए लेने की शिकायत दी, गृह मंत्री ने मामले में एडीजीपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए. अनाज मंडी अम्बाला निवासी ने शिकायत में बताया कि उसके साथ जमीनी धोखाधड़ी हुई और मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई. गृह मंत्री ने मामले में आईजी अम्बाला के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए. इसके अलावा पलवल निवासी ने 30 लाख की ठगी मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की, इस मामले में भी गृह मंत्री ने आईजी के नेतृत्व में अलग जिले की एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए.

पानीपत निवासी ने आढ़ती द्वारा किसानों किसानों के पैसे हड़पने की शिकायत दी, कुरुक्षेत्र निवासी ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठन की शिकायत दी, इसराना जिला पानीपत निवासी द्वारा खेती की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत, कुरुक्षेत्र निवासी ने मारपीट व अन्य मामले में कार्रवाई नहीं होने के बारे में, कैथल निवासी ने कबूतरबाजी मामले में कार्रवाई नहीं होने के बारे में शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित जिलों के एसपी को मामले दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसी तरह, गृह मंत्री अनिल विज ने सैकड़ों अन्य समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.