ETV Bharat / state

अनिल विज ने अधिकारियों से मांगी अस्पतालों की स्थिति पर रिपोर्ट, बोले- जिला स्तरीय कोविड निगरानी समिति का करें गठन - हरियाणा अस्पताल स्थिति कोविड-19

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला उपायुक्तों और कोविड निगरानी समिति के साथ बैठक की. अनिल विज ने सभी को नियमों के पालन करने के निर्देश दिए, इसके साथ आक्सीजन की पूर्ति पर चर्चा की.

Anil Vij home minister haryana
Anil Vij home minister haryana
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:19 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने सभी उपायुक्तों को उनके जिलों के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड्स, ऑक्सीजन भंडारण की क्षमता तथा वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरतों का खाका वीरवार सुबह 10 बजे तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोरोना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धारा-144 का सख्ती से पालन करने के भी आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है

विज ने राज्य स्तरीय कोविड निगरानी समिति एवं जिला उपायुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश के प्रत्येक कोविड मरीज को बचाने का प्रयास करना है. इसके लिए हम हर आवश्यक प्रबन्ध करेंगे.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश जिस मरीज की कोविड के कारण मृत्यु हो जाती है, उसका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसी दिन करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. इसके लिए अतिरिक्त शमशान भूमि का भी आवश्यकता अनुसार चयन करें. इसके अलावा डायल-112 की 20-20 गाडियां भी हर जिले में भेजी जा रही हैं, जिनका जरूरत के अनुसार उपयोग करें.

स्वास्थ्य मंत्री ने उपायुक्तों को कहा कि वे अपने जिलों में जिला स्तरीय कोविड निगरानी समिति का गठन करें, जिसमें विभिन्न विभागों सहित जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव भी शामिल किए जाएं. उन्होंने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों की प्रत्येक दूसरे दिन घर पर जाकर जांच कराने की व्यवस्था करें तथा उन्हें दवाइयां, आयुष किट और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएं.

ये भी पढ़ें- कोरोना होने पर शरीर में कम हो रहा है ऑक्सीजन लेवल? चंडीगढ़ PGI के डीन से जानिए उपाय

विज ने कहा कि मरीजों को नियमित परामर्श के लिए चिकित्सकों के नाम एवं फोन नम्बर अखबारों में प्रकाशित करवाएं ताकि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज उनसे सम्पर्क कर सकें. विज ने सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उपायुक्तों को अपने जिलों में अस्पतालों या अन्य स्थलों पर बेड क्षमता को बढ़ाने को कहा है, ताकि कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रहे.

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में क्रिटिकल कोरोना केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं. इनमें चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल महाविद्यालयों में पढ़ रहे करीब 1400 पीजी और एमबीबीएस अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को तुरन्त जिलों में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय मेडिकल संघ से भी चिकित्सक भेजने की अपील की गई है. गृहमंत्री ने उपायुक्तों को कहा कि वे अपने क्षेत्रों में सभी उद्योगों से ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र करें, ताकि हम अधिक से अधिक ऑक्सीजन का भंडारण कर सकें. प्रदेश के कोविड मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यकतानुसार विदेशों से भी ऑक्सीजन मंगवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय

इसके साथ ही मुख्य सचिव विजय वर्धन ने उपायुक्तों को मेक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए, उन्होनें कहा कि उपायुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपने दफतरों से बाहर निकलें और स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक प्रबंध करवाएं. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि जिलों में उद्योगों को मेडिकल ऑक्सीजन लाईसेंस 24 घंटे में उपलब्ध करवाएंगे, जिसके लिए उन्होंने शीघ्र आवेदन करवाने के लिए कहा.

राज्य के सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर की संख्या 94 से बढाकर 141 कर दी गई है. कोविड मरीजों को अस्पतालों में दाखिल करने व डिस्चार्ज करने के नियम भी जल्द जारी किए जाएंगे. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी उपायुक्तों से कोविड प्रबंधन की रिपोर्ट ली और आवश्यक बजट तत्काल जारी करने की बात कही.

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने सभी उपायुक्तों को उनके जिलों के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड्स, ऑक्सीजन भंडारण की क्षमता तथा वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरतों का खाका वीरवार सुबह 10 बजे तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोरोना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धारा-144 का सख्ती से पालन करने के भी आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है

विज ने राज्य स्तरीय कोविड निगरानी समिति एवं जिला उपायुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश के प्रत्येक कोविड मरीज को बचाने का प्रयास करना है. इसके लिए हम हर आवश्यक प्रबन्ध करेंगे.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश जिस मरीज की कोविड के कारण मृत्यु हो जाती है, उसका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसी दिन करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. इसके लिए अतिरिक्त शमशान भूमि का भी आवश्यकता अनुसार चयन करें. इसके अलावा डायल-112 की 20-20 गाडियां भी हर जिले में भेजी जा रही हैं, जिनका जरूरत के अनुसार उपयोग करें.

स्वास्थ्य मंत्री ने उपायुक्तों को कहा कि वे अपने जिलों में जिला स्तरीय कोविड निगरानी समिति का गठन करें, जिसमें विभिन्न विभागों सहित जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव भी शामिल किए जाएं. उन्होंने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में होम आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों की प्रत्येक दूसरे दिन घर पर जाकर जांच कराने की व्यवस्था करें तथा उन्हें दवाइयां, आयुष किट और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएं.

ये भी पढ़ें- कोरोना होने पर शरीर में कम हो रहा है ऑक्सीजन लेवल? चंडीगढ़ PGI के डीन से जानिए उपाय

विज ने कहा कि मरीजों को नियमित परामर्श के लिए चिकित्सकों के नाम एवं फोन नम्बर अखबारों में प्रकाशित करवाएं ताकि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज उनसे सम्पर्क कर सकें. विज ने सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उपायुक्तों को अपने जिलों में अस्पतालों या अन्य स्थलों पर बेड क्षमता को बढ़ाने को कहा है, ताकि कोई भी मरीज उपचार से वंचित न रहे.

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में क्रिटिकल कोरोना केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं. इनमें चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल महाविद्यालयों में पढ़ रहे करीब 1400 पीजी और एमबीबीएस अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को तुरन्त जिलों में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय मेडिकल संघ से भी चिकित्सक भेजने की अपील की गई है. गृहमंत्री ने उपायुक्तों को कहा कि वे अपने क्षेत्रों में सभी उद्योगों से ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्र करें, ताकि हम अधिक से अधिक ऑक्सीजन का भंडारण कर सकें. प्रदेश के कोविड मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यकतानुसार विदेशों से भी ऑक्सीजन मंगवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय

इसके साथ ही मुख्य सचिव विजय वर्धन ने उपायुक्तों को मेक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए, उन्होनें कहा कि उपायुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपने दफतरों से बाहर निकलें और स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक प्रबंध करवाएं. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि जिलों में उद्योगों को मेडिकल ऑक्सीजन लाईसेंस 24 घंटे में उपलब्ध करवाएंगे, जिसके लिए उन्होंने शीघ्र आवेदन करवाने के लिए कहा.

राज्य के सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर की संख्या 94 से बढाकर 141 कर दी गई है. कोविड मरीजों को अस्पतालों में दाखिल करने व डिस्चार्ज करने के नियम भी जल्द जारी किए जाएंगे. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी उपायुक्तों से कोविड प्रबंधन की रिपोर्ट ली और आवश्यक बजट तत्काल जारी करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.