चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं पर ट्वीट कर तंज कसते हुए सवाल किया है कि राहुल गांधी और प्रियंका वाडरा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे हैं?
अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि मजदूरों के पलायन पर बहुत चर्चा हो चुकी, लेकिन असली प्रश्न ये है कि 72 साल की आजादी के बाद भी मजदूर मजदूर ही क्यों हैं ? उनके पास खाने के लिए रोटी क्यों नहीं है ? पैर में डालने के लिए चप्पल क्यों नहीं है ?
-
मजदूरों के पलायन पर बहुत चर्चा हो चुकी परन्तु असली प्रश्न यह है कि 72 साल की आजादी के बाद भी मजदूर मजदूर ही क्यों है ?उसके पास खाने के लिये रोटी क्यों नही ? पैर में डालने के लिए चप्पल क्यों नही ? इस 72 साल में से 50 साल तो कांग्रेस का ही राज रहा है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मजदूरों के पलायन पर बहुत चर्चा हो चुकी परन्तु असली प्रश्न यह है कि 72 साल की आजादी के बाद भी मजदूर मजदूर ही क्यों है ?उसके पास खाने के लिये रोटी क्यों नही ? पैर में डालने के लिए चप्पल क्यों नही ? इस 72 साल में से 50 साल तो कांग्रेस का ही राज रहा है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020मजदूरों के पलायन पर बहुत चर्चा हो चुकी परन्तु असली प्रश्न यह है कि 72 साल की आजादी के बाद भी मजदूर मजदूर ही क्यों है ?उसके पास खाने के लिये रोटी क्यों नही ? पैर में डालने के लिए चप्पल क्यों नही ? इस 72 साल में से 50 साल तो कांग्रेस का ही राज रहा है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020
विज ने लिखा कि 72 साल में से 50 साल तो कांग्रेस का ही राज रहा है फिर राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे हैं ? बता दें, अनिल विज सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अक्सर विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ट्वीट बम फोड़ते रहते हैं.
-
फिर राहुल गांधी, प्रियंका वाडरा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे ?
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">फिर राहुल गांधी, प्रियंका वाडरा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे ?
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020फिर राहुल गांधी, प्रियंका वाडरा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे ?
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020
इस बार उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सवाल उठाया है. याद रहे अभी हाल ही में मजदूरों से राहुल गांधी ने सड़क पर जाकर उनका हालचाल जाना था तो वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार से मजदूरों को ले जाने के लिए 1000 बसों की परमिशन मांगी थी.