ETV Bharat / state

राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं- अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा पर ट्वीट कर निशाना साधा है. विज ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं.

anil vij big comment on rahul gandhi and priyanka vadra
anil vij big comment on rahul gandhi and priyanka vadra
author img

By

Published : May 25, 2020, 6:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं पर ट्वीट कर तंज कसते हुए सवाल किया है कि राहुल गांधी और प्रियंका वाडरा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे हैं?

अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि मजदूरों के पलायन पर बहुत चर्चा हो चुकी, लेकिन असली प्रश्न ये है कि 72 साल की आजादी के बाद भी मजदूर मजदूर ही क्यों हैं ? उनके पास खाने के लिए रोटी क्यों नहीं है ? पैर में डालने के लिए चप्पल क्यों नहीं है ?

  • मजदूरों के पलायन पर बहुत चर्चा हो चुकी परन्तु असली प्रश्न यह है कि 72 साल की आजादी के बाद भी मजदूर मजदूर ही क्यों है ?उसके पास खाने के लिये रोटी क्यों नही ? पैर में डालने के लिए चप्पल क्यों नही ? इस 72 साल में से 50 साल तो कांग्रेस का ही राज रहा है ।

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विज ने लिखा कि 72 साल में से 50 साल तो कांग्रेस का ही राज रहा है फिर राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे हैं ? बता दें, अनिल विज सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अक्सर विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ट्वीट बम फोड़ते रहते हैं.

  • फिर राहुल गांधी, प्रियंका वाडरा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे ?

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बार उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सवाल उठाया है. याद रहे अभी हाल ही में मजदूरों से राहुल गांधी ने सड़क पर जाकर उनका हालचाल जाना था तो वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार से मजदूरों को ले जाने के लिए 1000 बसों की परमिशन मांगी थी.

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं पर ट्वीट कर तंज कसते हुए सवाल किया है कि राहुल गांधी और प्रियंका वाडरा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे हैं?

अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि मजदूरों के पलायन पर बहुत चर्चा हो चुकी, लेकिन असली प्रश्न ये है कि 72 साल की आजादी के बाद भी मजदूर मजदूर ही क्यों हैं ? उनके पास खाने के लिए रोटी क्यों नहीं है ? पैर में डालने के लिए चप्पल क्यों नहीं है ?

  • मजदूरों के पलायन पर बहुत चर्चा हो चुकी परन्तु असली प्रश्न यह है कि 72 साल की आजादी के बाद भी मजदूर मजदूर ही क्यों है ?उसके पास खाने के लिये रोटी क्यों नही ? पैर में डालने के लिए चप्पल क्यों नही ? इस 72 साल में से 50 साल तो कांग्रेस का ही राज रहा है ।

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विज ने लिखा कि 72 साल में से 50 साल तो कांग्रेस का ही राज रहा है फिर राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे हैं ? बता दें, अनिल विज सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अक्सर विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ट्वीट बम फोड़ते रहते हैं.

  • फिर राहुल गांधी, प्रियंका वाडरा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा कर ड्रामा क्यों कर रहे ?

    — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बार उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सवाल उठाया है. याद रहे अभी हाल ही में मजदूरों से राहुल गांधी ने सड़क पर जाकर उनका हालचाल जाना था तो वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार से मजदूरों को ले जाने के लिए 1000 बसों की परमिशन मांगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.