चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने आज आनन्द कुमार शर्मा को हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे. आनंद कुमार शर्मा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निदेशक के पद पर कार्यरत थे. 20 मई 1973 को जीन्द के भम्भेवा गांव में जन्में आनंद कुमार ने रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है.
कार्यक्रम में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह, हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आलोक कुमार वर्मा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह, हरियाणा निर्वाचन आयोग के चेयरमैन धनपत सिंह आदि भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में गो-रक्षा के लिए बनी STF, जानें कैसे करेगी काम
इस अवसर पर हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य जिनमें नीता खेड़ा, जयभगवान गोयल, सुरेन्द्र सिंह तथा डा. पवन कुमार शामिल हैं, सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त आनंद कुमार शर्मा के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे.