चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों को नए सिरे से विभाग बांटे गए हैं. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी योगेंद्र चौधरी और एचसीएस सतीश कुमार की मुख्यमंत्री कार्यालय में एंट्री के बाद अफसरों में बंटे विभागों में फेरबदल किया गया है. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी योगेंद्र चौधरी व एचसीएस सतीश कुमार की मुख्यमंत्री कार्यालय में एंट्री के बाद योगेंद्र चौधरी मुख्यमंत्री के बतौर अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त हुए हैं, जबकि सतीश कुमार ओएसडी के रूप में कार्यभार संभालेंगे. मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव राजेश खुल्लर सबसे अधिक 24 विभागों का काम काज देखेंगे.
गृह मंत्री अनिल विज और उपमुख्यमंत्री से जुड़े अधिकतर विभाग राजेश खुल्लर संभालेंगे. मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव राजेश खुल्लर 24 विभागों का काम काज देखेंगे, जबकि सीएम के अतरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर 12 , उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ 7, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधानसचिव योगेंद्र चौधरी 7 विभागों का कामकाज देखेंगे. इसके साथ ही सीएम के ओएसडी सतीश कुमार को 4, सीएम के एडीसी टूर आलोक वर्मा 1 ओर मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दायर को 1 विभाग का जिम्मा दिया गया है जिसका कामकाज देखेंगे.
राजेश खुल्लर
आबकारी एवं कराधान, वित्त, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, गृह, सीआईडी, जेल, चिकित्सा शिक्षा, ऊर्जा, शहरी स्थानीय निकाय, विधायी बिजनेस, कैबिनेट प्रस्ताव व संसदीय मामले, पुरातत्व एवं संग्रहालय, अभिलेखागार, आयुष, नागरिक संसाधन सूचना, सहकारिता, विकास एवं पंचायत, विदेश सहयोग, वन, सामान्य प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, स्कूल शिक्षा, टीसीपी, तकनीकी शिक्षाके अलावा सीएम कार्यालय के ओवरऑल प्रभारी, सीएम स्थापना इत्यादि.
योगेंद्र चौधरी
कला एवं संस्कृति मामले, खनन एवं भूगर्भ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पर्यटन, एससी-बीसी कल्याण, ड्रग फ्री हरियाणा मिशन, रिसोर्स मोबलाइजेशन.
वी उमाशंकर
कृषि, पशुपालन एवं डेयरी, इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य एवं आपूर्ति, आईटीआई, उद्योग, श्रम एवं रोजगार, नवीकरणीय ऊर्जा, सचूना एवं तकनीक, महिला एवं बाल विकास.
आशिमा बराड़
आर्किटेक्टचर, चुनाव, मत्स्य पालन, पर्यावरण, हाउसिंग, सिंचाई, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी
सतीश कुमार
सीएम घोषणाएं, सीएम रिलीफ फंड, एचआरडीएफ व अन्य मंजूरी, वक्फ
आलोक वर्मा
खेल एवं युवा मामले
भूपेश्वर दयाल
शिकायतें
मुख्यमंत्री कार्यकाल में जो विभागों का बंटवारा हुआ है उससे फिर स्पष्ठ हुआ कि सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव राजेश खुल्लर हैं राजेश खुल्लर को अहम विभागों की जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ें- पलवल में प्रदूषण से निपटने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने किया हवन