ETV Bharat / state

हरियाणा में AIIMS निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी, सीएम ने दिए परियोजना शुरू करने के निर्देश - रेवाड़ी एम्स न्यूज

All Formalities Of Aiims Completed: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परियोजना के लिए अलग से बजट स्वीकृत कर लिया है. वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को किसानों की जमीन के लिए भुगतान प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

all formalities of aiims completed
AIIMS की सभी औपचारिकताएं पूरी, सीएम ने दिए परियोजना शुरू करने के निर्देश
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 5:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए जिला रेवाड़ी के गांव माजरा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परियोजना (All India Institute of Medical Sciences Project) के निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों और परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले किसानों के प्रतिनिधिमण्डल की संयुक्त बैठक हुई.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परियोजना के लिए अलग से बजट भी स्वीकृत करते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को किसानों की जमीन के लिए भुगतान प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही परियोजना से जुड़े बाकी कामों को लेकर किसानों को आपस में सहमति से आनेवाली प्रक्रिया शुरू करने की बात कही.

all formalities of aiims completed
AIIMS की सभी औपचारिकताएं पूरी, सीएम ने दिए परियोजना शुरू करने के निर्देश

सीएम मनोहर लाल ने परियोजना को लेकर नगर एवं ग्राम आयोजना और विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी एक निर्धारित समय अवधि के दौरान सभी जरूरी कामों को पूरा करने और किसानों से जुड़े विषय पर काम करने के निर्देश दिए. वहीं मुख्यमंत्री ने बैठक में पहुंचे किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना और परियोजना से जुड़े सभी पहलुओं पर व्यापक विचार विमर्श किया.

ये पढ़ें- कोयले की कमी से हरियाणा पर बिजली संकट! थर्मल पावर प्लांट में बचा 4 से 5 दिन का बचा स्टॉक

वहीं प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और मंत्री डॉ. बनवारी लाल की ओर से प्रमुख मांगों को स्वीकृति मिलने पर आभार भी व्यक्त किया. क्षेत्र के विकास और प्रमुख मांगों को स्वीकृति मिलने से परियोजना के लिए जमीन देने के लिए अधिकतर किसानों ने सहमति जता दी है.

इस बैठक में रेवाड़ी के उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को आगामी प्रक्रिया से जुड़ी कार्रवाई से अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि किसानों की एक सहकारी समिति माजरा को-आपरेटिव मल्टी पर्पज सोसायटी के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार के निर्देशों के मुताबिक सहायक रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी के एक निरीक्षक की ड्यूटी गांव में लगा दी गई है. परियोजना के लिए जमीन देने वाले किसान इस सोसायटी के सदस्य होंगे.

ये भी पढ़ें- power crisis : भारत में ब्लैकआउट का खतरा, पावर हाउस में क्यों कम पड़ गया कोयला ?

चंडीगढ़: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए जिला रेवाड़ी के गांव माजरा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परियोजना (All India Institute of Medical Sciences Project) के निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों और परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले किसानों के प्रतिनिधिमण्डल की संयुक्त बैठक हुई.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परियोजना के लिए अलग से बजट भी स्वीकृत करते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को किसानों की जमीन के लिए भुगतान प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही परियोजना से जुड़े बाकी कामों को लेकर किसानों को आपस में सहमति से आनेवाली प्रक्रिया शुरू करने की बात कही.

all formalities of aiims completed
AIIMS की सभी औपचारिकताएं पूरी, सीएम ने दिए परियोजना शुरू करने के निर्देश

सीएम मनोहर लाल ने परियोजना को लेकर नगर एवं ग्राम आयोजना और विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी एक निर्धारित समय अवधि के दौरान सभी जरूरी कामों को पूरा करने और किसानों से जुड़े विषय पर काम करने के निर्देश दिए. वहीं मुख्यमंत्री ने बैठक में पहुंचे किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना और परियोजना से जुड़े सभी पहलुओं पर व्यापक विचार विमर्श किया.

ये पढ़ें- कोयले की कमी से हरियाणा पर बिजली संकट! थर्मल पावर प्लांट में बचा 4 से 5 दिन का बचा स्टॉक

वहीं प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और मंत्री डॉ. बनवारी लाल की ओर से प्रमुख मांगों को स्वीकृति मिलने पर आभार भी व्यक्त किया. क्षेत्र के विकास और प्रमुख मांगों को स्वीकृति मिलने से परियोजना के लिए जमीन देने के लिए अधिकतर किसानों ने सहमति जता दी है.

इस बैठक में रेवाड़ी के उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को आगामी प्रक्रिया से जुड़ी कार्रवाई से अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि किसानों की एक सहकारी समिति माजरा को-आपरेटिव मल्टी पर्पज सोसायटी के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार के निर्देशों के मुताबिक सहायक रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी के एक निरीक्षक की ड्यूटी गांव में लगा दी गई है. परियोजना के लिए जमीन देने वाले किसान इस सोसायटी के सदस्य होंगे.

ये भी पढ़ें- power crisis : भारत में ब्लैकआउट का खतरा, पावर हाउस में क्यों कम पड़ गया कोयला ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.