चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल, अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा सहित कई अकाली नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की. साथ ही पंजाब में हुए बीज घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री के सामने चिंता जाहिर की और गुरुद्वारा नाडा साहिब में पार्किंग की समस्या को लेकर मांग रखी गई है. बीज घोटाले पर अकाली नेताओं का कहना है कि कहीं पंजाब की तरह हरियाणा में भी तो किसान नहीं ठगे गए हैं.
सीएम से मिले अकाली नेता
सीएम से हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए अलाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि जिस तरह से पंजाब में बीज घोटाला हुआ है, उसके तार हरियाणा के साथ भी जुड़े हो सकते हैं. इसके बारे में पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात हो चुकी है लेकिन एक बार फिर से मुख्यमंत्री को कहा गया है कि वो इस मामले की गंभीरता से जांच करें और जो भी दोषी मिले उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
साथ ही आकाली नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात में गुरुद्वारा नाडा साहिब में पार्किंग की समस्या को उठाया. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा नाडा साहिब के पास जो जमीन लगती है. उसमें कुछ जमीन गुरुद्वारा नाडा साहिब को देने की मांग रखी है. क्योंकि वहां पर पार्किंग की समस्या को लेकर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
पंजाब में बीज घोटाला
बता दें कि पंजाब में करोड़ों का धान बीज घोटाला हुआ है. पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड लखविंदर सिंह उर्फ लक्की ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है. अकाली दल ने इस मामले में लक्की को सहकारिता मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा का खास आदमी और सूबे के कांग्रेस नेताओं का करीबी बताया था. साथ ही अकाली दल के आरोप थे कि रंधावा के इशारे पर राज्य पुलिस लक्की ढिल्लों को बचा रही है. लक्की बटाला स्थित डेरा बाबा नानक में करनाल एग्री सीड्स का मालिक है.
ये भी पढ़ें:- पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू नहीं जाएंगी हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद की बसें