चंडीगढ़: लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में जोड़ तोड़ की राजनीति भी तेज हो गई है. इनेलो और बीएसपी का गठबंधन लंबा नहीं चल पाया. लेकिन चुनावों से पहले लगातार राजनीतिक पार्टियों की तरफ से संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अकाली दल भी एलएसपी और बीएसपी गठबंधन में शामिल होने जा रहा है.
जींद उपचुनाव से ठीक पहले जेजेपी के साथ आई आम आदमी पार्टी नए नए रिश्ते की शुरुआत की . वहीं कुछ समय पहले बीएसपी और इनेलो के बीच शुरू हुआ रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. बहुजन समाज पार्टी ने इनेलो से किनारा कर राजकुमार सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गठबंधन कर लिया.
अब चर्चा है कि इस गठबंधन में एक और पार्टी शामिल हो सकती है. माना जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल के साथ भी राजकुमार सैनी संपर्क में हैं और कोशिश की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि बीएसपी और एलएसपी के गठबंधन में अकाली दल को भी साथ जोड़ने की कवायद चल रही है. हरियाणा में अकाली दल इंडियन नेशनल लोक दल के साथ कई चुनाव जरूर लड़ी, लेकिन एसवाईएल को लेकर इनेलो ने अकाली दल के साथ गठबंधन तोड़ दिया था. अब राजकुमार सैनी और शिरोमणि अकाली दल के बीच बातचीत जारी है और आने वाले समय में शिरोमणि अकाली दल एक मंच पर नजर आ सकती है.
अकाली दल के साथ आ जाने के बाद नए समीकरण जरूर जरूर बनेंगे मगर देखना यह होगा कि कब तक अकाली दल और एसपी बीएसपी एक मंच पर आने की घोषणा करते हैं. फिलहाल मौसम चुनाव का है और ऐसे में नई-नई समीकरण बनना तय है. आने वाले समय में और भी राजनीतिक दलों के बीच जोड़-तोड़ देखने को मिल सकता है.