चंडीगढ़: मेयर चुनाव का कांग्रेस के साथ अकाली दल ने बहिष्कार कर दिया है. अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने चुनाव शुरू होने से कुछ देर बाद ही चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया.
हरदीप सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में काले कृषि कानून लेकर आई है जो किसानों और खेती दोनों को खत्म करने वाले हैं. पिछले 45 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.
हरदीप सिंह ने कहा कि जब पार्षद मतदान के लिए सदन में आएं तो उन्होंने मतदान शुरू होने से पहले सदन से ये गुजारिश की कि आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाए. लेकिन सदन में उनकी गुजारिश नहीं मानी गई.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत
अकाली दल पार्षद ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के लिए 2 मिनट का मौन भी नहीं रखा. इससे ये पता चलता है कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसे किसानों की मृत्यु से भी कोई फर्क नहीं पड़ता. इसलिए उन्होंने फिर चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया.
बीजेपी के रविकांत शर्मा बने चंडीगढ़ के नए मेयर
गौरतलब है कि बीजेपी के रविकांत शर्मा चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के देवेंद्र बाबला को हाराया है. इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर भी बीजेपी के उम्मीदवार की जीत हुई है. बता दें कि मेयर पद के चुनाव के दौरान रविकांत शर्मा को 17 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र बावला को 5 वोट मिले. इसके अलावा दो वोट खारिज भी हुए.