सिरसाः कोरोना वायरस से देश ही नहीं पूरी दुनिया में भी महामारी के हालात हैं और लोग इस परेशानी को झेल रहे है. जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला का कहना है कि जननायक जनता पार्टी इस आपदा की घड़ी में लोगो की मदद के लिए सदैव उनके साथ खड़ी है. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर किसानों और आमजन की भलाई के लिए जरुरी कदम भी उठा रही है.
'जेजेपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर'
जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस माहौल में पैनिक क्रिएट करने वाले लोगों को रोके. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी जानकारियों को लेकर आमजन को जागरूक करते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे. अजय चौटाला ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जननायक जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 51 लाख रुपए देने का काम किया है. वहीं पुरे प्रदेश में लोगों की मदद के लिए पार्टी की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया.
हर संभव मदद की कोशिश
अजय चौटाला ने कहा कि लोगों की हर संभव मदद करने का काम किया जा रहा है. सरकार के सहयोगी होने के नाते हर संभव मदद करने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की फसल को धयान में रखते हुए गांव स्तर पर मंडिया बनाने का काम किया है ताकि किसान को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. जो एक अच्छा कदम है.
ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए सरकार ने जारी किए टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बर