चंडीगढ़ः राजधानी चंडीगढ़ से हिमाचल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. विमानन कंपनी एयर इंडिया जल्द ही चंडीगढ़ से हिमाचल एयरपोर्ट के बीच अपनी नई फ्लाइट शुरु करनी जा रही है. इस फ्लाइट का किराया भी मात्र 1700 रुपए होगा.
चंडीगढ़ में बनेगा स्टॉप
16 नवंबर से मात्र 1712 रुपये में विमानन कंपनी एयर इंडिया धर्मशाला से चंडीगढ़ की हवाई यात्रा करवाएगी. नई दिल्ली से गग्गल हवाई अड्डे पर उतरने वाली इस फ्लाइट का शेड्यूल बदलकर चंडीगढ़ में एक स्टॉप बनाया जाएगा. फिलहाल ये फ्लाइट नई दिल्ली से उड़ान भरकर सीधा गगल हवाई अड्डे पर उतरती है. ये शेड्यूल 16 नवंबर से बदला जाएगा, जिससे चंडीगढ़ से हिमाचल जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः 50 किमी के दायरे में होगी HTET की परीक्षा, कैबिनेट के पहले फैसले पर इनसो ने जताई खुशी
1 घंटे में गग्गल पहुंचेंगे यात्री
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने ये कदम कम हो रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए उठाया है. दूसरी ओर हेली सेवा पवनहंस भी यात्रियों को चंडीगढ़ से गग्गल एयरपोर्ट पर उतारती है. इसमें प्रति सवारी 6880 रुपये खर्च करना पड़ता है और समय भी पौने दो घंटे लगते हैं. एयर इंडिया की ये उड़ान एक घंटे में यात्रियों को गगल पहुंचा देगी.
ये भी पढ़ेंः AJL और मानेसर लैंड डील घोटाले में सुनवाई, भूपेंद्र हुड्डा और मोती लाल वोरा हुए कोर्ट में पेश