ETV Bharat / state

Air Force Day 2022:इंडियन एयरफोर्स 90वां स्थापना दिवस आज, रंगारंग कार्यक्रम शुरू - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

वायुसेना आज 90वां एयर फोर्स डे मना रही (Air Force Day 2022) है. सुबह 9 बजे से परेड शुरू हो चुकी है. दोपहर में फ्लाई पास्ट किया जाएगा.

air force day 2022
air force day 2022
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 5:00 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 11:30 AM IST

चंडीगढ़:आज इंडियन एयरफोर्स अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही (Air Force day 2022) है. चंडीगढ़ के सुखना झील परिसर में समारोह चल रहा है. वायुसेना दिवस के मौके पर (Indian Air Force Day) पर सुबह 9 बजे से परेड शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर बाद फ्लाई पास्‍ट और एयर शो होगा. इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर चीफ गेस्ट शिरकरत करेंगी. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

वायु सेना के 90वें दिवस (air force day 2022) पर आज चंडीगढ़ में एयर शो (air show in chandigarh) का आयोजन होगा. चंडीगढ़ में सुखना लेक पर आयोजित होने वाले इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगे. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

एयर शो में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह (defense minister rajnath singh) चंडीगढ़ दोपहर 1.45 बजे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2.15 बजे पहुंचेगी. जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू (president draupadi murmu) एयर शो में शामिल होने के लिए सुखना लेक पहुंचेंगी. एयर शो दोपहर 2:45 बजे शुरू होगा. चंडीगढ़ में एयर शो का कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चलेगा. जिसमें वायु सेना के 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. एयर शो के दौरान 9 विमानों को स्टैंड बाय रखा जाएगा. कुल मिलाकर 84 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान सुखना लेक पर आसमान में उड़ान भरेंगे.

इस दौरान वायु सैनिकों को वीरता मेडल से भी नवाजा जाएगा. वायुसेना अध्यक्ष इस दौरान वायु सेना की कॉम्बैट यूनिफॉर्म भी जारी करेंगे. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 अक्टूबर को भी चंडीगढ़ में मौजूद रहेंगी. 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति ने सचिवालय भवन का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद सुबह 10:45 बजे राष्ट्रपति पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज यानी पैक जाएंगी. 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति वापस दिल्ली लौटेंगी.

भारतीय वायुसेना दिवस कार्यक्रम: सुबह 9:30 बजे वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का आगमन होगा. उन्हें जनरल सैल्यूट दिया जाएगा. उसी वक्त 3 Mi-17 V5 उड़ान भरते हुए डायस के सामने से गुजरेंगे.

  • सुबह 9:31 बजे वायुसेना प्रमुख परेड का निरीक्षण करेंगे और 9:36 पर परेड शुरू होगी.
  • सुबह 9.38 पर रुद्र फार्मेशन में ALH Mk IVhrs, उड़ान भरेंगे.
  • सुबह 9.45 से 9.54 के बीच वायुसेना प्रमुख का संबोधन होगा. जिसके बाद राष्ट्रगान होगा.
  • सुबह 10 से 10.12 के बीच मकैनिकल ट्रांसपोर्ट टीम कम समय में एक गाड़ी को खोलने और फिर से जोड़ने का कारनामा दिखाएगी.
  • इसके बाद एयर वॉरियर ड्रिल टीम अपनी ड्रिल पेश करेगी.
  • सुबह 10.29 से 10.33 के बीच वायुसेना प्रमुख भारतीय वायुसेना के नई कांबेट यूनिफॉर्म को लॉन्च करेंगे.

वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट: राष्ट्रपति दौपदी मूर्मू इस फ़्लाइ पास्ट की मुख्य अतिथि होंगी. इस दौरा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. वायुसेना दिवस पर इस साल 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. 09 विमानों को स्टैंड-बाय पर रखा गया है. इनमें रफाल लड़ाकू विमानों से लेकर पहली बार हिस्सा लेने वाले स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (एलसीएस) प्रचंड भी हिस्सा लेंगे.

फ्लाई पास्ट के मुख्य आर्कषण:

  • 50 लड़ाकू विमान
  • 24 हेलीकॉप्टर
  • 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
  • 2 विंटेज विमान

दोपहर 3.30 पर सुकना लेक पर वायुसेना प्रमुख गेस्ट के पहुंचते ही एरियल डिस्पेल की शुरूआत वायुसेना के AN-32 विमान से वायुसैनिक सुकना लेक पर पैरा-जंप से होगी. इसके बाद वायुसेना के दो Mi-17 और एक चिनूक हेलीकॉप्टर सुकना लेक के बाएं से दाएं तरफ उड़ान भरेंगे. विक्टरी फॉर्मेशन में 04 Mi-17 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. 3 अक्टूबर को ही वायुसेना में शामिल हुए स्वदेशी कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, एलसीएच-प्रचंड पहली बार वायुसेना दिवस के समारोह में हिस्सा लेंगें. 4 प्रचंड धनुष फोर्मेशन में उड़ान भरेंगे. प्रचंड के बाद एक एलसीए तेजस लड़ाकू विमान फ्लाई पास्ट शुरू करेगा. तेजस के बाद एक विंटेज एयरक्राफ्ट हार्वर्ड आसमान में दिखाई पड़ेगा. तेजस के बाद एक के पीछे एक चिनूक और Mi-17वी5 हैलिकॉप्टर आएंगे. ऐरोहेड फोर्मेशन में दो अपाचे, दो एएलएच-मार्क4 और Mi-35 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. ऐरोहेड फोर्मेशन के बाद एक विंटेज डकोटा विमान आसमान में उड़ान भरेगा.

एयर शो की टिकट चंडीगढ़ टूरिज्म ऐप के जरिए बुक की जा सकती है. एयर शो के लिए नो एंट्री निशुल्क रखी गई है. एक शो की टिकट पर क्यू आर कोड होगा. जिसे स्कैन करने के बाद ही एयर शो में एंट्री मिलेगी. इसके साथ ही एक मोबाइल से एक या दो टिकट बुक किए जा सकेंगे.एयर शो के दिन सुखना लेक चंडीगढ़ (chandigarh sukhna lake) के आसपास निजी वाहनो की एंट्री नहीं होगी. लोगों की गाड़ियां पार्क करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है जो कार्यक्रम स्थल से काफी दूरी पर होगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस की रिहर्सल, भारतीय फाइटर जेट्स ने आसमान में दिखाए करतब

लोगों को शटल बस के जरिए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा. बस की टिकट के लिए लोगों को ₹20 देने होंगे. इसके लिए शहर में करीब 11 पिकअप प्वाइंट बनाए गए हैं. एयर शो में 1 दिन में करीब 35 हजार लोग इसका आनंद उठा सकेंगे जिसमें वीवीआईपी और वेटरन भी शामिल होंगे. सिटी ब्यूटीफुल के लोगों को वायु सेना दिवस के मौके पर इन फाइटर जेट्स के करतब देखने को मिलेंगे. जो कि सभी के लिए रोमांस से भरा रहेगा. चंडीगढ़ एयर शो में राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पख्ता इंतजाम किए गए हैं. चंडीगढ़ के कई सड़क मार्गों को कार्यक्रम के चलते बंद किया गया है. शहर में जगह-जगह चंडीगढ़ पुलिस की ओर से नाकेबंदी भी की गई है.

चंडीगढ़:आज इंडियन एयरफोर्स अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही (Air Force day 2022) है. चंडीगढ़ के सुखना झील परिसर में समारोह चल रहा है. वायुसेना दिवस के मौके पर (Indian Air Force Day) पर सुबह 9 बजे से परेड शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर बाद फ्लाई पास्‍ट और एयर शो होगा. इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर चीफ गेस्ट शिरकरत करेंगी. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

वायु सेना के 90वें दिवस (air force day 2022) पर आज चंडीगढ़ में एयर शो (air show in chandigarh) का आयोजन होगा. चंडीगढ़ में सुखना लेक पर आयोजित होने वाले इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगे. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

एयर शो में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह (defense minister rajnath singh) चंडीगढ़ दोपहर 1.45 बजे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2.15 बजे पहुंचेगी. जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू (president draupadi murmu) एयर शो में शामिल होने के लिए सुखना लेक पहुंचेंगी. एयर शो दोपहर 2:45 बजे शुरू होगा. चंडीगढ़ में एयर शो का कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चलेगा. जिसमें वायु सेना के 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. एयर शो के दौरान 9 विमानों को स्टैंड बाय रखा जाएगा. कुल मिलाकर 84 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान सुखना लेक पर आसमान में उड़ान भरेंगे.

इस दौरान वायु सैनिकों को वीरता मेडल से भी नवाजा जाएगा. वायुसेना अध्यक्ष इस दौरान वायु सेना की कॉम्बैट यूनिफॉर्म भी जारी करेंगे. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 अक्टूबर को भी चंडीगढ़ में मौजूद रहेंगी. 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति ने सचिवालय भवन का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद सुबह 10:45 बजे राष्ट्रपति पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज यानी पैक जाएंगी. 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति वापस दिल्ली लौटेंगी.

भारतीय वायुसेना दिवस कार्यक्रम: सुबह 9:30 बजे वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का आगमन होगा. उन्हें जनरल सैल्यूट दिया जाएगा. उसी वक्त 3 Mi-17 V5 उड़ान भरते हुए डायस के सामने से गुजरेंगे.

  • सुबह 9:31 बजे वायुसेना प्रमुख परेड का निरीक्षण करेंगे और 9:36 पर परेड शुरू होगी.
  • सुबह 9.38 पर रुद्र फार्मेशन में ALH Mk IVhrs, उड़ान भरेंगे.
  • सुबह 9.45 से 9.54 के बीच वायुसेना प्रमुख का संबोधन होगा. जिसके बाद राष्ट्रगान होगा.
  • सुबह 10 से 10.12 के बीच मकैनिकल ट्रांसपोर्ट टीम कम समय में एक गाड़ी को खोलने और फिर से जोड़ने का कारनामा दिखाएगी.
  • इसके बाद एयर वॉरियर ड्रिल टीम अपनी ड्रिल पेश करेगी.
  • सुबह 10.29 से 10.33 के बीच वायुसेना प्रमुख भारतीय वायुसेना के नई कांबेट यूनिफॉर्म को लॉन्च करेंगे.

वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट: राष्ट्रपति दौपदी मूर्मू इस फ़्लाइ पास्ट की मुख्य अतिथि होंगी. इस दौरा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. वायुसेना दिवस पर इस साल 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. 09 विमानों को स्टैंड-बाय पर रखा गया है. इनमें रफाल लड़ाकू विमानों से लेकर पहली बार हिस्सा लेने वाले स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (एलसीएस) प्रचंड भी हिस्सा लेंगे.

फ्लाई पास्ट के मुख्य आर्कषण:

  • 50 लड़ाकू विमान
  • 24 हेलीकॉप्टर
  • 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
  • 2 विंटेज विमान

दोपहर 3.30 पर सुकना लेक पर वायुसेना प्रमुख गेस्ट के पहुंचते ही एरियल डिस्पेल की शुरूआत वायुसेना के AN-32 विमान से वायुसैनिक सुकना लेक पर पैरा-जंप से होगी. इसके बाद वायुसेना के दो Mi-17 और एक चिनूक हेलीकॉप्टर सुकना लेक के बाएं से दाएं तरफ उड़ान भरेंगे. विक्टरी फॉर्मेशन में 04 Mi-17 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. 3 अक्टूबर को ही वायुसेना में शामिल हुए स्वदेशी कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, एलसीएच-प्रचंड पहली बार वायुसेना दिवस के समारोह में हिस्सा लेंगें. 4 प्रचंड धनुष फोर्मेशन में उड़ान भरेंगे. प्रचंड के बाद एक एलसीए तेजस लड़ाकू विमान फ्लाई पास्ट शुरू करेगा. तेजस के बाद एक विंटेज एयरक्राफ्ट हार्वर्ड आसमान में दिखाई पड़ेगा. तेजस के बाद एक के पीछे एक चिनूक और Mi-17वी5 हैलिकॉप्टर आएंगे. ऐरोहेड फोर्मेशन में दो अपाचे, दो एएलएच-मार्क4 और Mi-35 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. ऐरोहेड फोर्मेशन के बाद एक विंटेज डकोटा विमान आसमान में उड़ान भरेगा.

एयर शो की टिकट चंडीगढ़ टूरिज्म ऐप के जरिए बुक की जा सकती है. एयर शो के लिए नो एंट्री निशुल्क रखी गई है. एक शो की टिकट पर क्यू आर कोड होगा. जिसे स्कैन करने के बाद ही एयर शो में एंट्री मिलेगी. इसके साथ ही एक मोबाइल से एक या दो टिकट बुक किए जा सकेंगे.एयर शो के दिन सुखना लेक चंडीगढ़ (chandigarh sukhna lake) के आसपास निजी वाहनो की एंट्री नहीं होगी. लोगों की गाड़ियां पार्क करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है जो कार्यक्रम स्थल से काफी दूरी पर होगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस की रिहर्सल, भारतीय फाइटर जेट्स ने आसमान में दिखाए करतब

लोगों को शटल बस के जरिए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा. बस की टिकट के लिए लोगों को ₹20 देने होंगे. इसके लिए शहर में करीब 11 पिकअप प्वाइंट बनाए गए हैं. एयर शो में 1 दिन में करीब 35 हजार लोग इसका आनंद उठा सकेंगे जिसमें वीवीआईपी और वेटरन भी शामिल होंगे. सिटी ब्यूटीफुल के लोगों को वायु सेना दिवस के मौके पर इन फाइटर जेट्स के करतब देखने को मिलेंगे. जो कि सभी के लिए रोमांस से भरा रहेगा. चंडीगढ़ एयर शो में राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पख्ता इंतजाम किए गए हैं. चंडीगढ़ के कई सड़क मार्गों को कार्यक्रम के चलते बंद किया गया है. शहर में जगह-जगह चंडीगढ़ पुलिस की ओर से नाकेबंदी भी की गई है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.