फरीदाबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को AIIMS डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें फरीदाबाद जिला उपायुक्त सहित तमाम प्रशासन अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने स्वास्थ्य विभाग से फरीदाबाद में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए किए गए इंतजामों की भी जानकारी हासिल की. बैठक में चर्चाा की गई की किस तरह से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है. डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया की इन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए के किस तरह से काम करना है, इसको लेकर भी डॉक्टर्स के साथ बातचीत की गई है.
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित के मरीजों के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसका मुख्य कारण ये त्योहार का सीजन है जिसकी वजह से बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई. उन्होंने कहा की बाजारों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और ना ही मास्क का प्रयोग किया गया. एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत मेंं भी वैक्सीन का तीसरा ट्रायल चल रहा है और 2021 के शुरुआती महीने के बाद वैक्सीन मिल जाएगी.
ये भी पढ़िए: जानिए हरियाणा में सबसे पहले किसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन और आपका नंबर कब आएगा ?