ETV Bharat / state

अब फ्री में हो सकेगा पशुओं का बीमा, कृषि मंत्री ने लॉन्च की 'हर पशु का ध्यान' एप - animals in chandigarh

'हर पशु का ध्यान' एप के तहत प्रत्येक पशु की व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की जा सकती है. इसके अलावा विभाग से संबंधित योजनाएं बनाने और इसके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी.

कृषि मंत्री ओपी धनकड़
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:01 AM IST

चंडीगढ: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हर पशु का ध्यान नाम से मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया. इस एप के जरिए पशुपालन और डेयरी विभाग राज्य के प्रत्येक पशु का व्यक्तिगत डाटा डिजिटल प्रारूप में रख सकेगा.

एप्लीकेशन से मिलेंगे बहुत लाभ

इस एप्लीकेशन के तहत पशुपालकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य सलाह, पशु प्रदर्शनी, स्वास्थ्य सेवा शिविरों बांझपन प्रबंधन शिविर आदि के बारे में एसएमएस के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी. इसके अलावा विभाग से संबंधित योजनाएं बनाने और इसके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी.

कृषि मंत्री ने किया एप लॉन्च

बरसों की वंशावली का रिकॉर्ड भी इस एप के जरिए रखा जा सकेगा. जिससे पशुओं की उचित कीमत पशुपालकों को मिलेगी पशुओं से संबंधित कोई भी इसमें अपनी जानकारी दे सकेगा. इस से हमें बहुत लाभ होगा. अच्छे पशुधन की हमें जानकारी भी मिल सकेगी.

पशु बीमा होगा अब फ्री

कृषि मंत्री ने बताया कि इस बार हरियाणा में पशु बीमा 10 लाख के करीब होगा अनुसूचित जाति के लोगों का पशु बीमा फ्री में होगा. बाकी लोगों के लिए बीमा ₹100 में किया जाएगा. अभी तक सवा लाख पशुओं का बीमा हो चुका है. आगे चलकर बीमे का बहुत बड़ा लाभ पशुपालकों को मिलना शुरू होगा. बेसहारा पशुओं के लिए हमें कई अहम कदम उठाए हैं. 46 करोड़ बजट इस बार रखा गया है. गौशालाओं में चार लाख के करीब गाय इस समय रखी गई हैं.

चंडीगढ: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हर पशु का ध्यान नाम से मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया. इस एप के जरिए पशुपालन और डेयरी विभाग राज्य के प्रत्येक पशु का व्यक्तिगत डाटा डिजिटल प्रारूप में रख सकेगा.

एप्लीकेशन से मिलेंगे बहुत लाभ

इस एप्लीकेशन के तहत पशुपालकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य सलाह, पशु प्रदर्शनी, स्वास्थ्य सेवा शिविरों बांझपन प्रबंधन शिविर आदि के बारे में एसएमएस के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी. इसके अलावा विभाग से संबंधित योजनाएं बनाने और इसके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी.

कृषि मंत्री ने किया एप लॉन्च

बरसों की वंशावली का रिकॉर्ड भी इस एप के जरिए रखा जा सकेगा. जिससे पशुओं की उचित कीमत पशुपालकों को मिलेगी पशुओं से संबंधित कोई भी इसमें अपनी जानकारी दे सकेगा. इस से हमें बहुत लाभ होगा. अच्छे पशुधन की हमें जानकारी भी मिल सकेगी.

पशु बीमा होगा अब फ्री

कृषि मंत्री ने बताया कि इस बार हरियाणा में पशु बीमा 10 लाख के करीब होगा अनुसूचित जाति के लोगों का पशु बीमा फ्री में होगा. बाकी लोगों के लिए बीमा ₹100 में किया जाएगा. अभी तक सवा लाख पशुओं का बीमा हो चुका है. आगे चलकर बीमे का बहुत बड़ा लाभ पशुपालकों को मिलना शुरू होगा. बेसहारा पशुओं के लिए हमें कई अहम कदम उठाए हैं. 46 करोड़ बजट इस बार रखा गया है. गौशालाओं में चार लाख के करीब गाय इस समय रखी गई हैं.

Intro:चंडीगढ, हरियाणा देश में पहली बार अपनी तरह की एक नई परियोजना पर काम कर रहा है पशुपालन और डेयरी विभाग राज्य के प्रत्येक पशु का व्यक्तिगत डाटा डिजिटल प्रारूप में हर पशु का ध्यान के तहत नाम के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से एकत्रित कर रहा है यह एक आज हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनकड़ की ओर से लांच किया गया इस दौरान कृषि मंत्री ओपी धनकड़ ने बताया कि इस एप्लीकेशन के तहत प्रत्येक पशु की व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की जा सकती है पशु की फोटो के अलावा नस्ल आयु दूध उत्पादन टीकाकरण क्रिमिनेशन आहार संबंधी आदतों के बारे में लगभग 1990 पशुधन सहायक को पशु चिकित्सकों की ओर से घर-घर जाकर आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं पशुओं का व्यक्तिगत रिकॉर्ड रखना किसी भी पशुधन विकास कार्यक्रम के बुनियादी आवश्यकता है यह विशाल आंकड़े आने वाले समय में पशु स्वास्थ्य और प्रजनन प्रबंधन सॉफ्टवेयर की नींव बनेगा ।


Body:इस एप्लीकेशन के तहत पशुपालकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं स्वास्थ्य सलाह पशु प्रदर्शनी स्वास्थ्य सेवा शिविरों बांझपन प्रबंधन शिविर आदि के बारे में एसएमएस के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी इसके अलावा विभाग से संबंधित योजनाएं बनाने और इसके कार्यान्वयन मैं मदद मिलेगी पशुपालकों को अपने पशुओं को रोग निरोगी टीका लगवाने के लिए स्वचालित अलर्ट भी कृषि विभाग की तरफ से भेजे जा सकेंगे बरसों की वंशावली का रिकॉर्ड भी इस ऐप के जरिए रखा जा सकेगा जिससे पशुओं की उचित कीमत पशुपालकों को मिलेगी पशुओं से संबंधित कोई भी इसमें अपनी जानकारी दे सकेगा इस ऐप के तहत पशुपालक हर चीज को जान पाएगा इसमें हमें बहुत लाभ होगा अच्छे पशुधन की हमें जानकारी भी मिल सकेगी ।


Conclusion:वहीं कृषि मंत्री ने बताया कि इस बार हरियाणा में पशु बीमा 10 लाख के करीब होगा अनुसूचित जाति के लोगों का पशु बीमा फ्री में होगा बाकी लोगों के लिए बीमा ₹100 में किया जाएगा अभी तक सवा लाख पशुओं का बीमा हो चुका है आगे चलकर बीमे का बहुत बड़ा लाभ पशुपालकों को मिलना शुरू होगा बेसहारा पशुओं के लिए हमें कई अहम कदम उठाए हैं 46 करोड़ बजट इस बार रखा गया है गौशालाओं में चार लाख के करीब गाय इस समय रखी गई हैं पूर्ववर्ती सरकारों में यह बजट सिर्फ 1000000 हुआ करता था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.