चंडीगढ़: दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा, पुलिस कर्मचारियों पर हमला, लाल किले पर झंडा फहराने की चौतरफा निंदा हो रही है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी दिल्ली हिंसा की निंदा की है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दिल्ली की घटना बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करना चाहिए. तिरंगे की आन बान और शान के लिए हरियाणा के किसान का बेटा बॉर्डर पर है और अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहता है. कृषि मंत्री ने कहा हरियाणा का किसान उन लोगों के साथ कभी नहीं रहेगा जो तिरंगे का अपमान करते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- ट्रैक्टर परेड में हिंसा के पीछे चीन का हाथ
कृषि मंत्री ने कहा कि संविधान में विश्वास करने वाला देश की रक्षा करने के लिए जिसके बेटे, भाई देश की सेना में हैं ऐसे किसान लोगों के साथ नहीं हो सकते. ये राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं जो हमारे देश को आगे बढ़ता देखना नहीं चाहती. उनका इसमें हाथ है और धीरे-धीरे करके सब तथ्य सामने आ जाएंगे, कानून अपना काम करेगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि किसान संगठनों से बार-बार अपील की थी कि 26 जनवरी को छोड़कर किसी और दिन ट्रैक्टर परेड निकालें मगर उन्होंने एफिडेविट दिया था कि कानून व्यवस्था नहीं टूटेगी शांतिपूर्वक प्रदर्शन होगा. जो घिनौनी हरकत की गई है कोई भी व्यक्ति इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं. ऐसा लगता है इस आंदोलन का नेतृत्व देश विरोधी ताकतों के हाथ में है. मेरी प्रार्थना है कि अपने ऊपर जिम्मेदारी लें, इस आंदोलन में देश विरोधी ताकतें घुसी हैं उनका साथ ना दिया जाए.
ये भी पढ़ें- लाल किले की घटना के बाद किसान आंदोलन के खिलाफ लामबंद हुए 20 गांव के लोग, प्रदर्शन की जगह खाली करने का दिया अल्टीमेटम
कृषि मंत्री ने कहा कि घिनौना काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. हर देशवासी यही चाहता है कि ऐसे तत्वों को अलग किया जाए, और कानून के शिकंजे में लिया जाए. दीप सिद्धू की फोटो सामने आने पर कृषि मंत्री ने कहा कि ये कोई एक आदमी नहीं कर सकता. इसमें बहुत सारे लोग शामिल हैं. फोटो किसी भी नेता के साथ किसी भी नागरिक की हो सकती है.
कृषि मंत्री ने कहा मेरी सभी से हाथ जोड़ कर अपील है कि सब अपने-अपने घरों पर वापस जाएं. केंद्र सरकार ने वचन दिया है कि 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करना है. उस दिशा में एक-एक कदम करके आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी जरूर कामयाब होंगे, हमारा सामान्य जनमानस देश विरोधी ताकतों को परास्त करेगा.
ये भी पढ़ें- किसान नेताओं के बीच 'दरार', आंदोलन से अलग हुए दो संगठन