ETV Bharat / state

कृषि मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक, किसानों को शिक्षित और कृषि विभाग के रिक्त पदों को भरने के दिए निर्देश - chandigarh latest news

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने किसानों की आय दोगुनी करने के विजन को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को प्राकृतिक, जैविक और बागवानी फसलों की खेती करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं.

agriculture minister jp dalal
agriculture minister jp dalal
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:29 PM IST

चंडीगढ़: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जैविक खेती को बढ़ावा देने, बागवानी के क्षेत्र का दायरा बढ़ाने और आगामी वित्त वर्ष की कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई. बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बागवानी के तहत फूलों, फलों और सब्जियों की खेती को और अधिक बढ़ाने के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएं.

प्रशिक्षित हों किसानों के बच्चे

इसके साथ ही उन्होंने किसानों और किसानों के बच्चों को बागवानी, कृषि और प्रोसेसिंग से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण दिए जाने के भी निर्देश दिए ताकि वे इतने योग्य बन सकें. वे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में जाकर भी रोजगार प्राप्त कर सकें. कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों के खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए और इससे संबंधित जो भी लंबित प्रक्रिया है. उसे प्राथमिकता आधार पर पूरा किया जाए.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिए किसानों को शिक्षित और कृषि विभाग के रिक्त पदों को भरने के निर्देश

किसानोंं को प्रशिक्षित करें

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि विभाग के अंतर्गत प्राकृतिक और जैविक खेती के लिए एक अलग विंग तैयार की जाए जो केवल इस विषय पर किसानों को प्रशिक्षित करने और जागरूक करने का काम करेगी. कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों के खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए और इससे संबंधित जो भी लंबित प्रक्रिया है, उसे प्राथमिकता आधार पर पूरा किया जाए.

पराली प्रबंधन के लिए उठाएं कदम

ये निर्देश भी दिए कि पराली के प्रबंधन के लिए औद्योगिक इकाइयों के साथ संपर्क किया जाए. इसके साथ ही गौशालाओं में भी पराली के उपयोग के लिए कदम बढ़ाए जाएं ताकि किसान पराली को न जलाए और वो पराली को बेचकर आय प्राप्त कर सकें.

ये भी पढ़ें:- इस किले को भेदने में छूट जाते थे दुश्मनों के छक्के, जानिए 1300 ईसवीं में बने कोटला के किले की कहानी

हरियाणा में मृदा प्रयोगशालाएं

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस वित्त वर्ष की कार्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्राकृतिक, जैविक और बागवानी फसलों की खेती को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा, किसानों तक पहुंच बढ़ाने और मृदा स्वास्थ्य जांच के लिए ब्लॉक स्तर पर कृषि एवं बागवानी कार्यालय और मृदा स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं खोलने की योजना बनाई गई हैं.

Intro:एंकर -
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने किसानों की आय दोगुनी करने के विज़न के दृष्टिगत कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को प्राकृतिक, जैविक और बागवानी फसलों की खेती करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों व किसानों के बच्चों को बागवानी, कृषि और प्रोसेसिंग से संबंधित जानकारी व प्रशिक्षण दिए जाने के भी निर्देश दिए ताकि वे इतने योग्य बन सकें कि वे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में जाकर भी रोजगार प्राप्त कर सकें । कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों के खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए और इससे संबंधित जो भी लंबित प्रक्रिया है उसे प्राथमिकता आधार पर पूरा किया जाए ।
Body:वीओ-
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की , बैठक में जैविक खेती को बढ़ावा देने, बागवानी के क्षेत्र का दायरा बढ़ाने और आगामी वित्त वर्ष की कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई। बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बागवानी के तहत फूलों, फलों व सब्जियों की खेती को और अधिक बढ़ाने के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि विभाग के अंतर्गत प्राकृतिक और जैविक खेती के लिए एक अलग विंग तैयार की जाए जो केवल इस विषय पर किसानों को प्रशिक्षित करने और जागरूक करने का काम करेगी। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों के खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए और इससे संबंधित जो भी लंबित प्रक्रिया है उसे प्राथमिकता आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पराली के प्रबंधन के लिए औद्योगिक इकाइयों के साथ संपर्क किया जाए। इसके साथ ही गौशालाओं में भी पराली के उपयोग के लिए कदम बढ़ाए जाएं ताकि किसान पराली को न जलाए और वह पराली को बेचकर आय प्राप्त कर सके। Conclusion:बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस वित्त वर्ष की कार्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक, जैविक और बागवानी फसलों की खेती को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके अलावा, किसानों तक पहुंच बढ़ाने और मृदा स्वास्थ्य जांच के लिए ब्लॉक स्तर पर कृषि एवं बागवानी कार्यालय और मृदा स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं खोलने की योजना बनाई गई है ।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.