चंडीगढ़: प्रदेश कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा किसान और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग, पंचकूला द्वारा तैयार किए गए 6 कार्य समूह की रिपोर्ट और प्रक्रियाओं का विमोचन किया. इस अवसर पर संजीव कौशल ने इन रिर्पोट को तैयार करने के लिए हरियाणा किसान और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के सदस्यों की सराहना की.
कृषि को आसान बनाने को लेकर तैयार हुई रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि एक ओर ये प्रकाशन रिर्पोट किसानों के लिए उपयोगी जानकारी उपलब्ध करवाएंगी और इन रिर्पोटों में दी गई सिफारिशें कृषि एवं संबंधित विभागों के लिए हरियाणा में खेती को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध करवाएंगी. बता दें कि हरियाणा किसान और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग, पंचकूला द्वारा तैयार किए गए 6 कार्य समूह रिपोर्ट में हरियाणा में खेती को बढ़ावा देने की बात कही गई है.
ये हैं 6 रिपोर्ट
- जैविक खेती को बढ़ावा देने पर कार्य समूह की रिपोर्ट,
- हरियाणा में मशरूम खेती को बढ़ावा देने पर कार्य समूह की रिपोर्ट,
- हरियाणा में मक्के की पैदावार पर कार्य समूह की रिपोर्ट,
- पाप्लर की पैदावार पर कार्यशाला प्रक्रियाएं
- हिन्दी भाषा में हरियाणा में जैविक खेती को बढ़ावा देने पर कार्य दल की रिपोर्ट
- हरियाणा में मक्के की खेती पर बढ़ावा देने पर कार्य दल की रिपोर्ट शामिल है.
इसके बाद कौशल ने आगामी रबी फसलों के मूल्य नीति निर्धारित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कृषि लागत एवं मूल्य आयोग, नई दिल्ली को भेजी जाने वाली रिपोर्ट तैयार करने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की.
ये भी पढ़ें-तिब्बती प्रधानमंत्री बोले- तिब्बत के मुद्दे को हल करने से ही बनेगी बात
वीडियो कांफ्रेसिंग में हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक विजय सिंह दहिया, बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सैनी, अतिरिक्त निदेशक कृषि (सांख्यिकीय) डॉ. आर.एस सोलंकी और संयुक्त निदेशक जे.एस.डांडी, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डॉ. के.पी.सिंह, निदेशक अनुसंधान डॉ.एस.के.सहरावत व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि-अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धर्मपाल मलिक ने भाग लिया और रिपोर्ट तैयार करने के लिए सुझाव दिए.