चंडीगढ़: शहर में एक बार फिर से खालिस्तान के पोस्टर लगे मिले हैं. ये पोस्टर किसने लगाया है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को वहां से हटाया. ये पोस्टर चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के बस स्टॉप पर लगे मिले हैं.
बता दें कि चंडीगढ़ में ये पहली बार नहीं है जब अलगाववादी खालिस्तान के पोस्टर लगे मिले हो. जब पोस्टर लगे होने की सूचना सेक्टर 17 थाना पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इस पोस्टर को वहां से हटाया. चंडीगढ़ में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.
पिछले 1 महीने में ये तीसरा ऐसा मामला है जब किस जगह पर इस तरह का पोस्टर चिपका पाया गया है. इससे पहले सेक्टर 44 और सेक्टर 28 में भी इस तरह के पोस्टर लगे हुए मिल चुके हैं. हालांकि, पुलिस लगातार इस बात की जांच कर रही है कि आखिर खालिस्तान के ये लगा पोस्टर कौन रहा है?
ये भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत'
बस स्टॉप के दीवार पर लगा पोस्टर लाल रंग का है, जिसमें लोगों से इस क्रांति में जुड़ने की अपील की गई है. पोस्टर में बड़े अक्षरों में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ है. इस पोस्टर में सिख फ्रीडम की बात कही गई है. अभी पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई है. जबकि शहर में बार-बार इस तरह के पोस्टर चिपके हुए मिल रहे हैं.