चंडीगढ़: वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव विजय कुमार सिद्घप्पा भावीकट्टी, आईएएस को अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त लगाकर निशांत कुमार यादव, आईएएस को कार्यभार मुक्त किया गया है.
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक अनुराग अग्रवाल को तुरंत प्रभाव से बिजली विभाग के सचिव और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
उचाना के सब-डिवीजनल ऑफिसर और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, करनाल के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर प्रद्युम्न सिंह, एचसीएस को हरियाणा लोक सेवा आयोग का उप-सचिव और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, करनाल के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर का कार्यभार भी सौंपा गया है तथा योगेश कुमार मेहता, एचसीएस को कार्यभार मुक्त किया गया है.
कैथल की सब-डिवीजनल ऑफिसर एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा नियंत्रक ईशा कम्बोज को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है और पार्थ गुप्ता आईएएस को कार्यभार मुक्त किया गया है.