चंडीगढ़: हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि हरियाणा के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जिनमें एसीएस महावीर सिंह, आईएएस अरुण कुमार, आईएएस विनय सिंह शामिल हैं. यानी इन तीनों अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद अब प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है.
हरियाणा सरकार में FCR का पद कई महीनों से खाली पड़ा है. वहीं IAS राजेश खुल्लर की हरियाणा कैडर में वापसी हो चुकी है. राजेश खुल्लर की नियुक्ति भी जल्द कर दी जायेगी. इन सभी नियुक्तियों के साथ ही माना जा रहा है कि सरकार बड़े विभागों में कई फेरबदल करने वाली है. नये अधिकारियों की नियुक्ति और कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कैडर के IAS राजेश खुल्लर विश्व बैंक मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक नियुक्त
बता दें कि हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर फिर से हरियाणा कैडर में वापस आ रहे हैं. इससे पहले राजेश खुल्लर पिछले काफी वक्त से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्ल्ड बैंक वॉशिंगटन डीसी में तैनात थे. वही बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने अब उनके हरियाणा कैडर में वापसी के आदेश जारी किए थे.
राजेश खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. राजेश खुल्लर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्ल्ड बैंक वॉशिंगटन डीसी में तैनाती से पहले हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे. ऐसे में राजेश खुल्लर की हरियाणा कैडर में वापसी के बाद अब उनकी हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में किसी बड़े पद पर नियुक्ति किये जाने की चर्चा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा ब्यूरोक्रेसी की सबसे बड़ी खबर, वरिष्ठ आईएएस राजेश खुल्लर की हरियाणा हुई वापसी