चंडीगढ़: अभिनेता सोनू सूद की तरफ से भेजे गए स्मार्ट फोन सोमवार को गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनास के स्टूडेंट्स को मिल गए. ये मोबाइल फोन 9वीं से 12वीं कक्षा के उन स्टूडेंट्स को दिए गए, जो स्मार्ट फोन के अभाव में पढ़ाई से वंचित रह रहे थे.
सोमवार को सोनू सूद के दोस्त करण गिल्होत्रा ने स्कूल पहुंचकर स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन मुहैया करवाए, जिन्हें पाकर स्टूडेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं था. स्टूडेंट्स ने अभिनेता सोनू सूद और करण के धन्यवाद के लिए कविताएं भी बोलीं.
सोनू सूद ने की छात्रों से बात
सोनू सूद ने वीडियो कॉल के जरिए स्टूडेंट्स से बात भी की और देश के भविष्य के लिए बेहतर इंसान बनने की अपील की. वीडियो कॉल पर स्टूडेंट्स और प्रिंसिपल सीमा रानी से बात करते हुए सोनू ने कहा कि वो देश के भविष्य के लिए काम कर रहे हैं जो उनके लिए गौरव की बात है.
सोनू सूद ने कहा कि वो देश के आने वाले कल को संवारने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. उन्होंने स्टूडेंट्स से भी अपील की है कि वो पढ़ाई करके अपना, माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करें. इसके साथ ही बेहतर इंसान बने.
ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने की थी जिन छात्रों की मदद, अब भी वो पढ़ने के लिए मुश्किलों से लड़ते हैं
स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन देने पहुंचे करण गिल्होत्रा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो जहां पर आज खुद का कैरियर चला रहा है वहां के लोगों और बच्चों के लिए कुछ कर रहे हैं. उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया.