ETV Bharat / state

चंडीगढ़: एक्टर राहुल बोस को नामी होटल ने 443 रुपये में दिए 2 केले, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो - 2 केले

एक फाइव स्टार होटल में दो केले का इतना बिल आया है. जिसने सभी के होश उड़ाकर रख दिए हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया.

चंडीगढ़: 2 केलों की कीमत ने उड़ाए इस एक्टर के होश, नामी होटल ने वसूले 443 रुपये
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 4:12 PM IST

चंडीगढ़: सेहतमंद बने रहना उतना भी सस्ता नहीं है. ऐसा ही कुछ महसूस कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस. हाल ही में उन्हें दो केले खाने के लिए 443 रुपये देने पड़े हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

442.50 रुपये के दो केले
राहुल बोस के साथ ऐसा चंडीगढ़ के एक नामी पांच सितारा होटल में हुआ. जहां उन्होंने जिम करने के बाद 2 केले ऑर्डर किए. राहुल के कमरे में केले तो आए, लेकिन केलों का बिल देखकर राहुल हैरान रह गए. दरअसल 2 केलो पर जीएसटी वगैरह जोड़कर राहुल बोस को 442.50 रुपए का बिल थमा दिया गया.

ट्वीटर पर राहुल बोस ने डाली वीडियो
ट्वीटर पर डाली वीडियो में राहुल ने उन 2 केलों का बिल भी दिखाया. वीडियो साझा करते हुए राहुल ने लिखा कि इस बात पर यकीन करने के लिए आपको ये देखना होगा. राहुल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "आपको यकीन करने के लिए इसे देखना होगा. कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदेह नहीं है? आप ये @JWMarriottChd से पूछिए."

चंडीगढ़: सेहतमंद बने रहना उतना भी सस्ता नहीं है. ऐसा ही कुछ महसूस कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस. हाल ही में उन्हें दो केले खाने के लिए 443 रुपये देने पड़े हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

442.50 रुपये के दो केले
राहुल बोस के साथ ऐसा चंडीगढ़ के एक नामी पांच सितारा होटल में हुआ. जहां उन्होंने जिम करने के बाद 2 केले ऑर्डर किए. राहुल के कमरे में केले तो आए, लेकिन केलों का बिल देखकर राहुल हैरान रह गए. दरअसल 2 केलो पर जीएसटी वगैरह जोड़कर राहुल बोस को 442.50 रुपए का बिल थमा दिया गया.

ट्वीटर पर राहुल बोस ने डाली वीडियो
ट्वीटर पर डाली वीडियो में राहुल ने उन 2 केलों का बिल भी दिखाया. वीडियो साझा करते हुए राहुल ने लिखा कि इस बात पर यकीन करने के लिए आपको ये देखना होगा. राहुल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "आपको यकीन करने के लिए इसे देखना होगा. कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदेह नहीं है? आप ये @JWMarriottChd से पूछिए."

Intro:बॉलीवुड के अभिनेता राहुल बोस ने अपने ट्विटर पर काफी हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है. राहुल बॉस से अपने साथ हुए हैरान करने वाले वाक्या को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है.

Body:इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि एक होटल में उन्होंने दो केलों का ऑर्डर दिया, जहां उन्हें जीएसटी वगैरह जोड़ कर 442.50 रुपए का बिल थमा दिया गया. ये मामला चंडीगढ़ के एक नामी होटल का है. अपने वीडियो में राहुल ने केले की इतनी ज्यादा रमक को लेकर अपनी नाराजगी जताई.

राहुल बोस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा, "होटल के जिम में वर्कआउट करने के बाद मैंने 2 केलों का ऑर्डर दिया. जब मैं अपने कमरे में आया तो मैंने अपनी टेबल पर दो केल और उसके साथ बिल देखा. बिल में जीएसटी सहित कुल 442.50 रुपए मांगे गए. ये केले मेरे लिए बहुत अच्छे हैं."

अभिनेता ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "आपको यकीन करने के लिए इसे देखना होगा. कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदेह नहीं है? आप ये @JWMarriottChd से पूछिए."

बोस के इस वीडियो पर बहुत से यूजर्स अपनी हैरानी जाहिर कर रहे हैं. केलों पर इतना ज्यादा चार्ज करने को लेकर कई यूजर्स ने सवाल खड़े किए. वहीं, बहुत से ऐसे यूजर्स भी हैं, जिन्होंने फलों पर जीएसटी लगाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2019, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.