ETV Bharat / state

असीम गोयल के आरोपों पर बोले ACS पीके दास, 'सही ढंग से हो रही फसलों की खरीद' - असीम गोयल पीके दास आरोप

असीम गोयल की ओर से लगाए गए आरोपों पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके सिंह ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि फसलों की खरीद सही तरीके से हो रही है.

pk das reaction on aseem goyal allegations
असीम गोयल के आरोपों पर पीके दास का बयान,'सही ढंग से हो रही फसलों की खरीद'
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:06 PM IST

चंडीगढ़: मंडियों में हो रही किसानों, आढ़तियों और मजदूरों की परेशानी को देखते हुए बीजेपी विधायक असीम गोयल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. वो बुधवार सुबह हरियाणा विधानसभा के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठे. हालांकि इस दौरान उन्होंने मंडियों में हो रही परेशानियों का ठीकरा हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस और खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास पर फोड़ा.

असीम गोयल ने कहा कि मनोहर सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है,लेकिन अधिकारी हैं जो सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडियों में ई-खरीद पोर्टल खराब पड़े हैं, खरीद वक्त पर नहीं हो रही है. जिसके लिए सीधे तौर पर हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास जिम्मेदार हैं.

असीम गोयल के आरोपों का ACS पीके दास ने नहीं दिया जवाब

असीम गोयल के आरोपों पर सीएम मनोहर लाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कोई फैसला असीम गोयल को पसंद नहीं आया होगा हो सकता है, इसके लिए वो पीके दास को जिम्मेदार मान रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. सीएम ने कहा कि अधिकारी वही करते हैं जो उन्हें सरकार कहती है.

असीम गोयल की ओर से लगाए गए आरोपों पर पीके सिंह ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि फसलों की खरीद सही तरीके से हो रही है.

ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री का असीम गोयल के प्रदर्शन पर जवाब, 'अधिकारी वही करेगा जो सरकार चाहेगी'

एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां मंडी में खरीद ना होने के आरोप सरकार पर लगा रही हैं. वहीं अब बीजेपी के अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने विपक्ष के इन आरोपों को हवा दे दी है. साथ ही असीम गोयल ने खरीद प्रक्रिया ठीक नहीं होने पर सोमवार से बड़ा प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है.

चंडीगढ़: मंडियों में हो रही किसानों, आढ़तियों और मजदूरों की परेशानी को देखते हुए बीजेपी विधायक असीम गोयल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. वो बुधवार सुबह हरियाणा विधानसभा के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठे. हालांकि इस दौरान उन्होंने मंडियों में हो रही परेशानियों का ठीकरा हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस और खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास पर फोड़ा.

असीम गोयल ने कहा कि मनोहर सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है,लेकिन अधिकारी हैं जो सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडियों में ई-खरीद पोर्टल खराब पड़े हैं, खरीद वक्त पर नहीं हो रही है. जिसके लिए सीधे तौर पर हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास जिम्मेदार हैं.

असीम गोयल के आरोपों का ACS पीके दास ने नहीं दिया जवाब

असीम गोयल के आरोपों पर सीएम मनोहर लाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कोई फैसला असीम गोयल को पसंद नहीं आया होगा हो सकता है, इसके लिए वो पीके दास को जिम्मेदार मान रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. सीएम ने कहा कि अधिकारी वही करते हैं जो उन्हें सरकार कहती है.

असीम गोयल की ओर से लगाए गए आरोपों पर पीके सिंह ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि फसलों की खरीद सही तरीके से हो रही है.

ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री का असीम गोयल के प्रदर्शन पर जवाब, 'अधिकारी वही करेगा जो सरकार चाहेगी'

एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां मंडी में खरीद ना होने के आरोप सरकार पर लगा रही हैं. वहीं अब बीजेपी के अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने विपक्ष के इन आरोपों को हवा दे दी है. साथ ही असीम गोयल ने खरीद प्रक्रिया ठीक नहीं होने पर सोमवार से बड़ा प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.