नूंह: पिनगवां में जमीन के नाम पर ठगी करने, नकली नोटों के जरिए लोगों को चूना लगाने वाले वांटेड एवं वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है. पुलिस ने आरोपी को ढाणा रोड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी पर दो मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को लम्बे समय से इसकी तलाश थी. आरोपी का नाम आजाद पुत्र हिम्मत है जो की तेड का निवासी है.
ये भी पढे़-गोहाना में पेयजल के कनेक्शन के नाम पर वसूली, लोगों ने की कार्रवाई की मांग
आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी
एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि वर्ष 2008 में जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके अलावा बीते वर्ष ही खिलौने वाले नोटों की एवज में जमीन इत्यादि खरीदने का मुकदमा दर्ज हुआ था. आजाद के कई साथियों को घटनास्थल से ही पुलिस ने दबोच लिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को 5-6 दिन के रिमांड पर लेने की पुलिस तैयारी कर रही है. साथ ही एसएचओ चंद्रभान ने कहा की पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी से कई अहम राज खुल सकते हैं.
ये भी पढ़े- टोहाना में बिजली विभाग के दफ्तर की चाबी गुम, लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना