भरतपुर/चंंडीगढ़. जिले के कामां के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अवैध खनन (illegal mining in Bharatpur) के दौरान पहाड़ का एक हिस्सा गिर गया. हादसे में 2 डंपर, 1 पोपलेन मशीन और बाइक सहित 2 लोग दब गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के दबने की सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू शुरू हुआ. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में हरियाणा निवासी दो लोगों की मौत हो गई. नगर डीएसपी रोहित कुमार मीणा ने बताया कि दोनों की पहचान माडा उर्फ अजरुद्दीन पुत्र इस्लाम निवासी अगोन हरियाणा और शहजाद पुत्र उमरमोहम्मद निवासी निहारिका हरियाणा के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर सीकरी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सड़क हादसा: ट्रक ने टाटा ऐस गाड़ी को कुचला, दो की मौत
घटनास्थल पर एएसपी रघुवीर कबिया, एसडीएम कामां सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. दरअसल राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्र में बिजासन गांव में अवैध खनन चल रहा था. यहां पहाड़ों में ब्लास्टिंग कर पत्थर निकाले जा रहे थे. इस दौरान ब्लास्ट की वजह से पहाड़ गिर गया. जिसके मलबे के नीचे चालक समेत पोपलैंड मशीन, मजदूर और ट्रक दब गए. रेस्क्यू ऑपरेशन मंे दो मजदूरों के शवों के मलबे से निकाल किया गया. दोनों के शवों का पुलिस ने सीकरी के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. मरने वाले दोनों मजदूर हरियाणा का रहने वाले बताए जा रहे हैं.