चंडीगढ़: जेएनयू कैंपस में कल हुए हमले के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन जारी है. कई छात्र संगठन और नेता जेएनयू छात्रों के समर्थन में खड़े हो गए हैं. इस हमले का आरोप एबीवीपी और आरएसएस पर लग रहा है. वहीं चंडीगढ़ में एबीवीपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों के विरोध में प्रदर्शन किया.
चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कई छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी तादाद में छात्र बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी करते नजर आए. एबीवीपी के छात्र नेताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये सब एबीवीपी को बदनाम करने की साजिश है.
एबीवीपी के छात्रों ने कहा कि एबीवीपी किसी भी तरह की हिंसात्मक घटना का हमेशा विरोध करती आई है और इस घटना को एबीवीपी के साथ जोड़कर देखा जाना दुर्भाग्य की बात है. विपक्षी पार्टियों की ओर से एबीवीपी को बदनाम करने के लिए इस घटना को अंजाम दिलवाया गया और बाद में इसका आरोप एबीवीपी पर लगा दिया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना में एबीवीपी के किसी भी छात्र का हाथ नहीं है.
ये भी पढ़िए: जेएनयू में पूरे देश ने देखा सरकार प्रायोजित गुंडागर्दी और आतंकवाद : कांग्रेस
एबीवीपी के छात्रों ने कहा कि जेएनयू में आए दिन मारपीट होती है. जिसका जिम्मेदार एबीवीपी को माना जाता है, जबकि एबीवीपी कभी भी हिंसा नहीं करती है.