चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन वीरवार को श्रेष्ठ विधायक पुरस्कार समिति द्वारा 2020-2021 के लिए दो विधायकों को सम्मानित किया गया है. ये विधायक डॉ. अभय सिंह यादव और वरुण चौधरी हैं. बता दें कि, डॉ. अभय सिंह यादव बीजेपी से विधायक हैं. वहीं वरुण चौधरी कांग्रेस से विधायक हैं. दोनों विधायकों को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की मौजूदगी में समिति के सदस्यों द्वारा 'श्रेष्ठ विधायक पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र का आज अंतिम दिन, सदन में स्कूल बंद करने पर हंगामा
बता दें कि, श्रेष्ठ विधायक पुरस्कार समिति में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल गुर्जर और उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा शामिल थे.