ETV Bharat / state

INLD को खत्म करने वाली जेजेपी खुद 6 महीनों में खत्म हो जाएगी- अभय चौटाला

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:02 AM IST

चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने नशे समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने नशे, धान घोटाला, राइस मिल घोटाला, फास्ट टैग और जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के पार्टी से इस्तीफे देने वाले मुद्दों पर जोर दिया.

abhay chautala on jjp
जेजेपी पर अभय चौटाला का बयान

चंडीगढ़ः इनेलो नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने राम कुमार गौतम की ओर से उठाए गए सवालों का समर्थन किया है. चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अभी तो जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ही नाराज हुए हैं लेकिन आने वाले समय में पार्टी के आठ विधायक भी इसी लाइन पर दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के साथ समझौता कर इनेलो को खत्म करने की साजिश रची थी, जल्द वही साजिश जेजेपी में नजर आएगी.

इनेलो को खत्म करने वाले होंगे खत्म- अभय
जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम के पार्टी पद से इस्तीफा देने पर अभय चौटाला ने उनका समर्थन किया है. अभय चौटाला ने कहा है कि अभी तो जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ही नाराज हुए हैं लेकिन आने वाले 6 महीने में पार्टी के सभी विधायक इसी लाइन पर दिखाई देंगे.

जेजेपी पर अभय चौटाला का बयान

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के साथ समझौता कर इनेलो को खत्म करने की साजिश रची थी. जल्द वही साजिश जेजेपी में नजर आएगी और जेजेपी भी बीजेपी में मिल जाएगी. अभय ने आरोप लगाए कि बीजेपी को जेजेपी ने ही कहा था इनेलो के विधायकों को लोभ लालच देकर तोड़ दो.

नशे पर अभय की चेतावनी!
अभय चौटाला ने एक बार फिर बीजेपी के नेता पवन बेनीवाल पर नशे में संलिप्तता का आरोप लगाया है. अभय ने कहा कि पिछले पांच साल में उसको चेयरमैन बनाकर रखा और हो सकता इस बार भी उसको पद से नवाजे.

अभय ने कहा अगले महीने की ग्रीवेंस तक कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस मामले को लेकर आंदोलन करूंगा. अभय ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में नशा बिक रहा है और पूरा सिस्टम इसमें शामिल है. अभय ने दावा करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र में हथियार बंद लोग नशा बेच रहे हैं और जब लोग शिकायत करते हैं तो पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंचती.

ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी में महिला ने लगाया बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया केस दर्ज

गृह मंत्री और डिप्टी सीएम पर बरसे अभय
गृह मंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए अभय चौटाला ने कहा कि मंत्री कहते हैं मैं कार्रवाई करता हूं, सिरसा मीटिंग में कई शिकायत पर कार्रवाई भी की लेकिन मेरी शिकायत पर एक महीने का समय दे दिया.

अभय ने कहा कोई खुद को छाती ठोककर गृह मंत्री बताता है, कोई डिप्टी सीएम बता रहा है लेकिन काम नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि काम करेंगे तो नाम की पहचान अपने आप बन जाएगी.

धान घोटाला कर किसानों से लूट- अभय
अभय चौटाला ने कहा मैंने धान घोटाले का मुद्दा उठाया था. धान में नमी के नाम पर 300 रुपये प्रति क्विंटल के नाम पर लूट की गई है. अभय ने कहा कि नमी धान में नहीं सरकार और मंत्रियो में आ चुकी है. बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए अभय ने कहा कि पिछले 5 साल में भी सरकार ने यही कारण देकर किसानों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब धान खरीद में घोटाला हुआ और सरकार ने किसानों को लूटा है.

ये भी पढ़ेंः गृहमंत्री के नाम पर 3 करोड़ मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार, बिजली मंत्री ने बताया अफवाह

फास्ट टैग नहीं लूट टैग!
अभय चौटाला ने कहा कि फास्ट टैग के नाम पर भी लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहले फास्ट टैग में फ्री लगाकर देने की बात थी, अब इन्हीं के नाम पर लोगों से लूट मचाई जा रही है और कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहा है. अभय चौटाला ने कहा कि परिवहन विभाग में घोटाला हुआ है. मूलचंद शर्मा ने कहा था कि अवैध बसें चल रही हैं, इसका मतलब साफ है कि पिछले कार्यकाल से घोटाला चला आ रहा है.

राइस मिल घोटाले का होगा खुलासा- अभय
वहीं राइस मिलों में हुए घोटाले को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि कुछ अधिकारियों ने राइस मिलों से 1-1 लाख रुपए लिए हैं. हालांकि अभय खुद इस मामले में जल्द बड़े खुलासे का भी दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैसे किसने लिए और किसको पहुंचाए. इसका भी वो खुलासा करेंगे, साथ ही इस पर सीबीआई जांच की मांग भी की जाएगी.

चंडीगढ़ः इनेलो नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने राम कुमार गौतम की ओर से उठाए गए सवालों का समर्थन किया है. चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अभी तो जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ही नाराज हुए हैं लेकिन आने वाले समय में पार्टी के आठ विधायक भी इसी लाइन पर दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के साथ समझौता कर इनेलो को खत्म करने की साजिश रची थी, जल्द वही साजिश जेजेपी में नजर आएगी.

इनेलो को खत्म करने वाले होंगे खत्म- अभय
जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम के पार्टी पद से इस्तीफा देने पर अभय चौटाला ने उनका समर्थन किया है. अभय चौटाला ने कहा है कि अभी तो जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ही नाराज हुए हैं लेकिन आने वाले 6 महीने में पार्टी के सभी विधायक इसी लाइन पर दिखाई देंगे.

जेजेपी पर अभय चौटाला का बयान

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के साथ समझौता कर इनेलो को खत्म करने की साजिश रची थी. जल्द वही साजिश जेजेपी में नजर आएगी और जेजेपी भी बीजेपी में मिल जाएगी. अभय ने आरोप लगाए कि बीजेपी को जेजेपी ने ही कहा था इनेलो के विधायकों को लोभ लालच देकर तोड़ दो.

नशे पर अभय की चेतावनी!
अभय चौटाला ने एक बार फिर बीजेपी के नेता पवन बेनीवाल पर नशे में संलिप्तता का आरोप लगाया है. अभय ने कहा कि पिछले पांच साल में उसको चेयरमैन बनाकर रखा और हो सकता इस बार भी उसको पद से नवाजे.

अभय ने कहा अगले महीने की ग्रीवेंस तक कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस मामले को लेकर आंदोलन करूंगा. अभय ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में नशा बिक रहा है और पूरा सिस्टम इसमें शामिल है. अभय ने दावा करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र में हथियार बंद लोग नशा बेच रहे हैं और जब लोग शिकायत करते हैं तो पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंचती.

ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी में महिला ने लगाया बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया केस दर्ज

गृह मंत्री और डिप्टी सीएम पर बरसे अभय
गृह मंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए अभय चौटाला ने कहा कि मंत्री कहते हैं मैं कार्रवाई करता हूं, सिरसा मीटिंग में कई शिकायत पर कार्रवाई भी की लेकिन मेरी शिकायत पर एक महीने का समय दे दिया.

अभय ने कहा कोई खुद को छाती ठोककर गृह मंत्री बताता है, कोई डिप्टी सीएम बता रहा है लेकिन काम नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि काम करेंगे तो नाम की पहचान अपने आप बन जाएगी.

धान घोटाला कर किसानों से लूट- अभय
अभय चौटाला ने कहा मैंने धान घोटाले का मुद्दा उठाया था. धान में नमी के नाम पर 300 रुपये प्रति क्विंटल के नाम पर लूट की गई है. अभय ने कहा कि नमी धान में नहीं सरकार और मंत्रियो में आ चुकी है. बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए अभय ने कहा कि पिछले 5 साल में भी सरकार ने यही कारण देकर किसानों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब धान खरीद में घोटाला हुआ और सरकार ने किसानों को लूटा है.

ये भी पढ़ेंः गृहमंत्री के नाम पर 3 करोड़ मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार, बिजली मंत्री ने बताया अफवाह

फास्ट टैग नहीं लूट टैग!
अभय चौटाला ने कहा कि फास्ट टैग के नाम पर भी लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहले फास्ट टैग में फ्री लगाकर देने की बात थी, अब इन्हीं के नाम पर लोगों से लूट मचाई जा रही है और कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहा है. अभय चौटाला ने कहा कि परिवहन विभाग में घोटाला हुआ है. मूलचंद शर्मा ने कहा था कि अवैध बसें चल रही हैं, इसका मतलब साफ है कि पिछले कार्यकाल से घोटाला चला आ रहा है.

राइस मिल घोटाले का होगा खुलासा- अभय
वहीं राइस मिलों में हुए घोटाले को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि कुछ अधिकारियों ने राइस मिलों से 1-1 लाख रुपए लिए हैं. हालांकि अभय खुद इस मामले में जल्द बड़े खुलासे का भी दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैसे किसने लिए और किसको पहुंचाए. इसका भी वो खुलासा करेंगे, साथ ही इस पर सीबीआई जांच की मांग भी की जाएगी.

Intro:खबर लाइव चंडीगढ़ से भेजी गई थी मगर अभी लगी नहीं है जिसके चलते अब भेजी जा रही है ।

एंकर -
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के नारनौंद हलके से विधायक राम कुमार गौतम के अपनी पार्टी के मुखिया और सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बयानबाजी के बाद सियासी माहौल गर्माता जा रहा है।
शनिवार को चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के चाचा ने राम कुमार गौतम की ओर से उठाए गए सवालों का समर्थन किया । अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अभी तो जजपा विधायक राम कुमार गौतम ही मुखर हुए हैं। आने वाले समय में पार्टी के आठ विधायक भी इसी लाइन पर दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के साथ समझौता कर इनेलो को खत्म करने की साजिश रची थी. जल्द वही जेजेपी में मिल जाएगी।अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा में राइस मिलर्स के स्टॉक की हो रही फिजिकल वेरिफिकेशन में बड़े घोटाले का भी दावा किया। उन्होंने कहा की अब तक कई बार मिलर्स के स्टॉक की जांच हो चुकी है। लेकिन सरकार रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर रही है। जिससे मामले में बड़ा घोटाले का पता चलता है।  अभय सिंह चौटाला ने यह भी मांग की कि यदि राइस मिलर्स की जांच में कोई गड़बड़ी मिली है। तो सरकार को पिछले 5 साल के दौरान हुए घोटाले का भी के बारे में भी बताना चाहिए।
अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि राइस मिलर के स्टॉक की जांच के नाम पर पैसा हड़प्पा जा रहा है। स्टॉक की अंतिम जांच पूरी हो जाने के बाद वह खुद इस घोटाले का पर्दाफाश करेंगे। साथ ही सरकार से बकायदा इस मामले की सीबीआई जांच या खुद पर  झूठे आरोप लगाने के लिए मामला दर्ज करने की भी मांग करेंगे। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार की मंशा उसी दिन साफ हो गई थी। जब उसने पहले तो राइस मिलर्स के बाहर पुलिस तैनात कर दी थी। लेकिन बाद में इसे हटा लिया। ताकि मिलर स्कोर अपना स्टॉक पूरा करने का मौका मिल जाए। वही अभय चौटाला ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के प्राइवेट बसें चलने के बयान पर परिवहन मंत्री पर भी बड़ा आरोप लगाया । Body:वीओ -
चंडीगढ़ में इनेलो नेता अभय चौटाला ने नशे समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को जमकर घेरा । उन्होंने कहा कि नशे का मुद्दा अकेला सिरसा जिले में नही इससे प्रदेश का कोई गांव शहर कस्बा बचा नही है । मैंने नशे को लेकर गृह मंत्री अनिल विज को चिठ्ठी लिखी थी और कल सिरसा ग्रीवेंस की मीटिंग में मंत्री ने बताया चिट्ठी डीजीपी को जांच के लिए भेजी थी । अभय ने कहा इसके बावजूद अभी तक नशे के मामले में कोई कार्रवाई नही की और अगर मेरी शिकायत झूठी थी तो मुझ पर कार्रवाई करते । अभय ने कहा पुलिस की संरक्षण में नशा बिक रहा है और पूरा सिस्टम इसमें शामिल ह । अभय ने कहा मेरे क्षेत्र में हथियार बंद लोग नशा बेच रहें है और जब लोग शिकायत करते है तो पुलिस समय रहते मौके पर नही पहुंचती । अनिल विज गृह मंत्री है वो कहते है मैं कार्रवाई करता हूँ सिरसा मीटिंग में कई शिकायत पर कार्रवाई भी की लेकिन मेरी शिकायत पर एक महीने का समय दे दिया । अभय ने कहा कोई खुद को छाती ठोककर गृह मंत्री बताता है कोई डिप्टी सीएम बता रहा लेकिन काम नही कर रहें काम करेंगे तो पहचान नाम की अपने आप बन जाएगी
। अभय ने एक बार फिर बीजेपी के नेता पवन बेनीवाल पर नशे में संलिप्तता का आरोप लगाया । अभय ने कहा पिछले पांच साल में उसको चेयरमैन बनाकर रखा और हो सकता इस बार भी उसको पद से नवाजे , अभय ने कहा अगले महीने की ग्रीवेंस तक कार्रवाई नही हुई तो मैं इस मामले को लेकर आंदोलन करूँगा ।
अभय ने आरोप नाम पुलिस को बताने के बावजूद कार्रवाई नही होती साफ है उनको संरक्षण मिला है
। अभय चौटाला ने कहा मैंने धान घोटाले का मुद्दा उठाया था , धान में नमी के नाम पर 300 रुपये प्रति क्विंटल के नाम पर लूट की गई है अभय ने कहा नमी धान में नही सरकार और मंत्रियो में आ चुकी है । अभय ने कहा पिछले 5 साल में भी इसका मतलब धान खरीद में घोटाला हुआ और सरकार ने किसानों को लूटा है ।
अभय चौटाला ने कहा फ़ास्ट टैग के नाम पर भी लूट हो रही है। अभय ने कहा फ़ास्ट टैग में फ्री लगाकर देने की बात थी अब इन्हीं के लोग लूटने में लगें है और कार्रवाई नही कर रहें हैं। अभय चौटाला ने कहा परिवहन विभाग में घोटाला हुआ है । मूलचंद शर्मा ने कहा है इलीगल बसें चल रही है इसका मतलब साफ है पिछले कार्यकाल से घोटाला चला आ रहा है । जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के बयान पर अभय चौटाला का बयान अभय ने कहा अभी तक एक मुखर हुआ है अभी 8 और होंगे । जेजेपी 100 फ़ीसदी बीजेपी होगी
रामकुमार गौतम ने सीधा आरोप लगाया है 11 महकमें लेकर बैठा है इसका मतलब भृष्टाचार हो रहा है और सरकार की शह है । अभय ने बिना नाम लिए लगाया बड़ा आरोप कहा धान की फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर हर मिलो से एक-एक लाख रुपये लिए जा रहें हैं । अभय ने कहा मैं खुलासा करूँगा किस मिल से कितने पैसे किसने लिए और कहा पहुंचाए गए हैं । अभय ने कहा धान वेरिफिकेशन की रिपोर्ट आने के बाद करूँगा पूरा खुलासा ।

Conclusion:अभय चौटाला का जेजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जेजेपी इस सौदा बीजेपी के साथ पहले इनेलो को तोड़ने का किया था । 8 अक्टूबर से पहले ही जेजेपी ने इनेलो को तोड़ने की सौदेबाज़ी बीजेपी से की थी । बीजेपी को जेजेपी ने ही कहा था इनेलो के विधायको को लोभ लालच देकर तोड़ो । गौरतलब है कि अबे चौटाला राइस मिलों से 1 - 1 लाख रुपए लेने के बड़े आरोप के साथ ही इस मामले में जल्द बड़े खुलासे का भी दावा कर रहे हैं । अभी दावा कर रहे हैं कि पैसे किस मैं लिए और किसको पहुंचाए इसका भी वह खुलासा करेंगे साथ ही इस पर सीबीआई जांच की मांग भी की जाएगी स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में अभय चौटाला सरकार को फिर खेल सकते हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.