ETV Bharat / state

'बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का जाटों पर दिया गया बयान' - अभय चौटाला त्रिपुरा मुख्यमंत्री विवादित टिप्पणी

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा अपराध में नंबर वन बन गया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला

Abhay Chautala
Abhay Chautala
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 8:49 AM IST

चंडीगढ़: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की तरफ से जाट और सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी बीजेपी के लिए मुसीबत बनती जा रही है. विपक्षी नेता त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब देब के इस बयान को लेकर सरकार पर लोगों को जातीय तौर पर बांटने का आरोप लगा रहे हैं.

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का बयान बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. अभय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.

क्या कहा था त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने?

जाट कम बुद्धिमान होते हैं, लेकिन शारीरिक रूप काफी स्वस्थ होते हैं. हरियाणा के जाट बुद्धिमानी में बंगालियों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, बंगाली पूरी दुनिया में अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं.

हरियाणा क्राइम में नंबर वन- अभय चाटौला

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश हत्या, डकैती, लूट, गैंगरेप और नशे में अव्वल नम्बर पर हो गया है. कानून की हालत आज ऐसी हो गई है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार आए दिन औसतन चार मर्डर, पांच रेप, एक गैंगरेप, 14 अपहरण और अनेकों चोरी और डकैती की वारदातें हो रही हैं.

अभय चौटाला ने कहा कि हर रोज लगभग 50-60 वाहन चोरी हो रहे हैं. जो कि आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य एजेंडा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना नहीं बल्कि प्रदेश की जनता को कैसे धर्म और जात-पात में बांटा जाए, उस पर है.

'आम आदमी असुरक्षित महसूस करता है'

भाजपा सरकार ने प्रदेश को ऐसे हालात में लाकर खड़ा कर दिया कि हर आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है. किस तरह चोरियां कराई जाती हैं, इसका एक ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में देखने को मिला जहां एक व्यापारी को कोरोना के टेस्ट करने के लिए अस्पताल ले जाया गया और घर के बाहर कोरोना का नोटिस लगा दिया गया. चोर अस्पताल ले जाने वालों से मिलीभगत करके, ताला तोडक़र घर में घुस गए और नौ घंटे तक आराम से बैठकर एक-एक फर्नीचर बर्तन समेत सब कुछ समेट कर ले गए.

ये भी पढ़ें- नेता विपक्ष हुड्डा के बयान पर सीएम का पलटवार, 'उनको बोलने का अनुभव है, हमें करने का'

अभय ने कहा कि सोनीपत में आपराधिक प्रवृत्ति के लडकों ने दो पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या कर दी, रोहतक में सरपंच की गोली मारकर हत्या, खरखौदा के गांव सैदपुर के पास हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या, नरवाना में दो बदमाशों द्वारा एक दुकानदार की तेजधार हथियार से गोद कर हत्या, अम्बाला शहर में एक 25 वर्षीय युवक की दिन-दहाड़े गोली गोली मार कर हत्या और चौटाला गांव में दो व्यक्तियों की सरेआम गोली मारकर हत्या दर्शाती है कि हरियाणा अपराधियों की पसंदीदा शरणस्थली बन गया है.

चंडीगढ़: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की तरफ से जाट और सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी बीजेपी के लिए मुसीबत बनती जा रही है. विपक्षी नेता त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब देब के इस बयान को लेकर सरकार पर लोगों को जातीय तौर पर बांटने का आरोप लगा रहे हैं.

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का बयान बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. अभय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.

क्या कहा था त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने?

जाट कम बुद्धिमान होते हैं, लेकिन शारीरिक रूप काफी स्वस्थ होते हैं. हरियाणा के जाट बुद्धिमानी में बंगालियों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, बंगाली पूरी दुनिया में अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं.

हरियाणा क्राइम में नंबर वन- अभय चाटौला

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश हत्या, डकैती, लूट, गैंगरेप और नशे में अव्वल नम्बर पर हो गया है. कानून की हालत आज ऐसी हो गई है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार आए दिन औसतन चार मर्डर, पांच रेप, एक गैंगरेप, 14 अपहरण और अनेकों चोरी और डकैती की वारदातें हो रही हैं.

अभय चौटाला ने कहा कि हर रोज लगभग 50-60 वाहन चोरी हो रहे हैं. जो कि आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य एजेंडा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना नहीं बल्कि प्रदेश की जनता को कैसे धर्म और जात-पात में बांटा जाए, उस पर है.

'आम आदमी असुरक्षित महसूस करता है'

भाजपा सरकार ने प्रदेश को ऐसे हालात में लाकर खड़ा कर दिया कि हर आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है. किस तरह चोरियां कराई जाती हैं, इसका एक ताजा उदाहरण मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में देखने को मिला जहां एक व्यापारी को कोरोना के टेस्ट करने के लिए अस्पताल ले जाया गया और घर के बाहर कोरोना का नोटिस लगा दिया गया. चोर अस्पताल ले जाने वालों से मिलीभगत करके, ताला तोडक़र घर में घुस गए और नौ घंटे तक आराम से बैठकर एक-एक फर्नीचर बर्तन समेत सब कुछ समेट कर ले गए.

ये भी पढ़ें- नेता विपक्ष हुड्डा के बयान पर सीएम का पलटवार, 'उनको बोलने का अनुभव है, हमें करने का'

अभय ने कहा कि सोनीपत में आपराधिक प्रवृत्ति के लडकों ने दो पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या कर दी, रोहतक में सरपंच की गोली मारकर हत्या, खरखौदा के गांव सैदपुर के पास हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या, नरवाना में दो बदमाशों द्वारा एक दुकानदार की तेजधार हथियार से गोद कर हत्या, अम्बाला शहर में एक 25 वर्षीय युवक की दिन-दहाड़े गोली गोली मार कर हत्या और चौटाला गांव में दो व्यक्तियों की सरेआम गोली मारकर हत्या दर्शाती है कि हरियाणा अपराधियों की पसंदीदा शरणस्थली बन गया है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 8:49 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.